Home » Junior Doctors : जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी, शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज में प्रदर्शन

Junior Doctors : जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी, शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज में प्रदर्शन

by Rakesh Pandey
Junior Doctors Strike Continues
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद : Junior Doctors Strike Continues : कोलकाता के बड़े सरकारी अस्पताल में महिला डाॅक्टर से हुई क्रूर घटना को लेकर जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन की हड़ताल चौथे दिन भी जारी है शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में सोमवार सुबह से ही जूनियर डॉक्टर अस्पताल के ओपीडी परिसर में आकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जूनियर डॉक्टर यहां ‘वी वांट जस्टिस’ के नारे लगा रहे हैं। इनके आंदोलन में इंटर्न डॉक्टर भी शामिल हो गए हैं।

Junior Doctors Strike Continues :  पूरे अस्पताल में होमगार्ड के मात्र 30 जवान

इससे पहले जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने सभी सदस्यों के साथ अस्पताल का भ्रमण किया और सभी ओपीडी परिसर पहुंचे। जूनियर डॉक्टरों का कहना है कोलकाता की घटना के दोषियों की पहचान करके कार्रवाई हो। इसके साथ हमारे मेडिकल कॉलेज में भी सुरक्षा के इंतजाम किए जाएं। जूनियर डॉक्टरों का कहना है 570 बेड के इस मेडिकल कॉलेज में मात्र 30 होमगार्ड के जवान सुरक्षा के लिए रखे गए हैं। एक पाली में 8 से 10 होमगार्ड के जवान ही ड्यूटी पर रहते हैं। ऐसे में डॉक्टर को हमेशा सुरक्षा का डर बना रहता है। बगल में ही महिला और पुरुष छात्रावास भी है। यहां भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं।

Junior Doctors Strike Continues :  प्रिंसिपल ने आंदोलन खत्म करने का किया आग्रह

सोमवार की सुबह प्रिंसिपल डॉ. ज्योति रंजन प्रसाद ने सभी हड़ताली जूनियर डॉक्टर को वार्ता के लिए बुलाया है। प्रिंसिपल सभी जूनियर डॉक्टर से आंदोलन खत्म करने की अपील कर रहे हैं और काम पर लौटने का आग्रह कर रहे हैं। दोपहर में प्रिंसिपल के साथ वार्ता के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी। ज्ञात हो कि पिछले 4 दिनों से हड़ताल की वजह से यहां आने वाले मरीजों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। दूरदराज के मरीज परेशान होकर लौट रहे हैं।

Read Also-Kolkata Doctor Rape Case : कोलकाता मर्डर केस में आज Supreme Court में होगी सुनवाई

Related Articles