Home » Jusco School Kadma : सर्कस के मंच पर उतरे नन्हे कलाकार, कलाबाजी व करतब से जीता सबका दिल

Jusco School Kadma : सर्कस के मंच पर उतरे नन्हे कलाकार, कलाबाजी व करतब से जीता सबका दिल

by Anand Mishra
Jusco School Kadma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : जमशेदपुर के जुस्को स्कूल, कदमा स्थित कुडी महंती सभागार में जूनियर कलाकारों ने अपनी कलाबाजी और करतब से सभागार में उपस्थित सभी का दिल जीत लिया। साथ ही खूब तालियां बटोरी। दरअसल स्कूल की ओर से मंगलवार को जूनियर वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस रंगारंग कार्यक्रम का मुख्य विषय “द सर्कस फ्रेजी” था, जिसमें सर्कस का मंच सजा और उस पर नन्हे छात्र-छात्राओं ने थीम आधारित प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी उदित अग्रवाल उपस्थित थे।

दीप प्रज्वलन से हुई कार्यक्रम की शुरुआत

श्री अग्रवाल ने विद्यालय की प्राचार्या झुमझुमी नंदी और अन्य अतिथियों के साथ मिलकर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद, प्राचार्या झुमझुमी नंदी ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक गतिविधियों में छात्रों की उपलब्धियों को विस्तार से बताया गया। बच्चों ने “द सर्कस फ्रेजी” थीम पर आधारित मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी रचनात्मकता और ऊर्जा ने सभागार में मौजूद सभी लोगों को खूब आनंदित किया।

मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित

मुख्य अतिथि उदित अग्रवाल और प्राचार्या झुमझुमी नंदी ने सत्र 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया। कक्षा एलकेजी से लेकर पांचवीं तक के लगभग 100 बच्चों को अलग-अलग श्रेणियों में सम्मानित किया गया। इनमें शैक्षणिक, कला, खेल, शत-प्रतिशत उपस्थिति, मोस्ट हेल्पफुल, स्टार अचीवर, जनरल प्रोफिसिएंसी और ऑल-राउंडर जैसी श्रेणियां शामिल थीं। इस सम्मान समारोह ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें भविष्य में भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

Also Read : Kolhan University News : KU में नई यूनिवर्सिटी डेवलपमेंट कमेटी का गठन, विकास कार्यों की जिम्मेदारी तय

Related Articles

Leave a Comment