गोरखपुर : इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) 30 जून 2024 को भारत गौरव ट्रेन के माध्यम से सात ज्योतिर्लिंग यात्रा की शुरुआत करने जा रहा है। यह यात्रा कुल 11 रात और 12 दिन की होगी, जिसमें देश के प्रमुख ज्योतिर्लिंग और धार्मिक स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे।
इन प्रमुख तीर्थ स्थलों के होंगे दर्शन
यात्रा के दौरान श्रद्धालु निम्नलिखित पवित्र स्थलों के दर्शन कर सकेंगे:
- महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग (उज्जैन)
- ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग
- द्वारिकाधीश मंदिर और भेट द्वारिका (गुजरात)
- नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, सिग्नेचर ब्रिज, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग
- त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, पंचवटी, कालाराम मंदिर (नासिक)
- भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग (औरंगाबाद)
इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज
यह ट्रेन गोरखपुर जंक्शन से रवाना होकर मनकापुर, अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज संगम, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, उरई, झांसी और ललितपुर होते हुए चलेगी और 11 जुलाई को वापस गोरखपुर लौटेगी।
IRCTC के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा के अनुसार डीलक्स होटलों में एसी रूम की व्यवस्था, शाकाहारी भोजन और नाश्ता, एसी बसों द्वारा स्थानीय यात्रा और सुरक्षा और साफ-सफाई का विशेष ध्यान इस यात्रा को खास बनाएगा।
826 रुपये प्रति माह से EMI बुकिंग
श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए IRCTC ने EMI पर टिकट बुकिंग की सुविधा भी दी है। यात्री ₹826 प्रति माह की आसान किश्तों में यात्रा का भुगतान कर सकते हैं। बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर की जा रही है और IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आज रवाना होगी दूसरी भारत गौरव ट्रेन
आज 7 जून को गोरखपुर से एक अन्य भारत गौरव ट्रेन रवाना हो रही है, जो यात्रियों को दक्षिण भारत के प्रमुख मंदिरों के दर्शन कराएगी। इस यात्रा में शामिल होंगे:
- मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग
- तिरुपति बालाजी मंदिर
- मीनाक्षी मंदिर (मदुरै)
- रामेश्वरम मंदिर
- कन्याकुमारी दर्शन
यह ट्रेन 11 रात और 12 दिन की यात्रा कर 18 जून को वापस गोरखपुर लौटेगी।
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
गोरखपुर के अलावा यात्री मनकापुर, अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज संगम, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, उरई, झांसी और ललितपुर से ट्रेन पकड़ सकते हैं। इस ट्रेन में 9 स्लीपर कोच और AC 2 व 3 टियर के कोच लगाए गए हैं।
Read Also: Saharanpur Fire : ट्रेड फेयर में 50 मिनट में 24 दुकानें जलकर राख, सिलेंडर ब्लास्ट से मची तबाही