Home » Jamshedpur News : कदमा में महिला के घर पर घुस कर जबरन कर लिया कब्ज़ा, थाने में नहीं हुई सुनवाई तो एसएसपी ऑफिस पहुंची महिला

Jamshedpur News : कदमा में महिला के घर पर घुस कर जबरन कर लिया कब्ज़ा, थाने में नहीं हुई सुनवाई तो एसएसपी ऑफिस पहुंची महिला

by Mujtaba Haider Rizvi
kadma crime jamshedpur
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : कदमा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामजनमनगर रोड नंबर एक निवासी रिकी देवी ने अपने आवास पर जबरन कब्ज़ा और हमला किए जाने का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से फौरन एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। जब थाने पर उनकी नहीं सुनी गई तो मंगलवार को रिकी देवी एसएसपी ऑफिस पहुंचीं। यहां शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

रिकी देवी का कहना है कि वे अपने पति और परिवार के साथ वर्ष 1984 से यहां रह रही हैं और मकान व जमीन की देखरेख भी वही करती हैं। उनके अनुसार पांच दिसंबर 2021 की शाम लगभग 7 बजे हेमंत सिंह, उसकी पत्नी, दोनों बेटे मोहित सिंह व मुकुल सिंह, मंटू शर्मा, शैलेश शर्मा, विनोद प्रसाद, उनकी पत्नी गीता देवी, मनोज प्रसाद, उनकी पत्नी मंजू देवी, संजय प्रसाद, दीपक प्रमाणिक, उनकी पत्नी टूनि देवी, नरेश दास, उनकी पत्नी व बेटे नीलकमल दास तथा प्रिंस दास समेत कई लोग जबरन घर में घुस आए और सामने के हिस्से पर कब्ज़ा कर लिया।

रिकी देवी ने बताया कि विरोध करने पर उनके और उनके पति के साथ गाली-गलौज और मारपीट की गई, जिससे वे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के बाद सात दिसंबर साल 2021 को इस संबंध में एक लिखित शिकायत भी पुलिस को दी गई थी। आरोपियों पर उनके कमरे से लगभग 20,000 रुपये मूल्य के घरेलू सामान चोरी कर बेच देने का भी आरोप है।

इसके बाद तीन जनवरी साल 2022 को संजीव मांझी के नेतृत्व में जबरन चहारदीवारी निर्माण किए जाने की कोशिश हुई और विरोध करने पर एक बार फिर जानलेवा हमला किया गया, जिसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम को दी गई।

रिकी देवी ने बताया कि 21 जनवरी 2025 को हेमंत सिंह और उसके दोनों बेटों ने फिर से घर में घुसकर कब्ज़ा कर लिया और विरोध करने पर जान से मार देने की धमकी दी। इससे पूरा परिवार दहशत में है।

महिला ने थाना प्रभारी से सभी नामजद व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई कर न्याय दिलाने और सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है, ताकि उनका परिवार भयमुक्त होकर रह सके

Read also Jamshedpur News : मानगो बनेगा नया पुलिस अनुमंडल, उच्चस्तरीय समिति ने दी स्वीकृति

Related Articles

Leave a Comment