Home » Jamshedpur Crime : कदमा में चापड़ से हमला, झगड़ा सुलझाने पहुंचे युवक पर जानलेवा वार

Jamshedpur Crime : कदमा में चापड़ से हमला, झगड़ा सुलझाने पहुंचे युवक पर जानलेवा वार

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। डीबीएमएस स्कूल के पास एक दुकान पर ग्राहक और दुकानदार के बीच कहासुनी चल रही थी, तभी मामला इतना बढ़ गया कि मौके पर मौजूद फुरकान नामक युवक ने बीच-बचाव करने की कोशिश की। इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उस पर चापड़ से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

फुरकान, मानगो के जवाहर नगर का रहने वाला है और फिलहाल भुवनेश्वर में डिप्लोमा की पढ़ाई कर रहा है। छुट्टियों में वह घर आया हुआ था। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों और फुरकान के साथियों ने उसे तुरंत टीएमएच अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

सूचना मिलते ही कदमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने बताया कि पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों में से एक ने हमलावर युवक की पहचान जफर अली के रूप में की है, जिसकी भूमिका की भी जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की तह तक पहुंचने के लिए प्रयास कर रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Read also Jamshedpur school principal Cruelty : बाल बड़ा और फीस बकाया होने की सजा, बार-बार बेसुध होता रहा छात्र, पटक कर प्रिंसिपल करते रहे पिटाई

Related Articles