Home » Jamshedpur Robbery : कदमा में 20 लाख की डकैती के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को भेजा जेल, बुलेट बरामद

Jamshedpur Robbery : कदमा में 20 लाख की डकैती के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को भेजा जेल, बुलेट बरामद

by Mujtaba Haider Rizvi
Jamshedpur
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : कदमा थाना क्षेत्र के रामनगर में 9 अक्टूबर को दीपराज दास के घर में पड़ी डकैती की घटना में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें परसुडीह थाना क्षेत्र के मछुआ बस्ती लोको कॉलोनी का रहने वाला गुड्डू पाजी उर्फ श्रवण कुमार निर्मलकर, बागबेड़ा थाना क्षेत्र के सोमाय झोपड़ी का रहने वाला विजय उर्फ विशाल सवैया और धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के नरसिंहगढ़ का रहने वाला शिवम कालिंदी शामिल है। पुलिस ने लिखा-पढ़ी करने के बाद तीनों को जेल भेज दिया है।
कदमा थाना प्रभारी ने बताया कि दीपराज दास के घर पड़ी डकैती में बदमाश उनके घर से जेवर और नकदी समेत लगभग 20 लाख रुपए का सामान लूट कर ले गए थे।

इस मामले में 11 अक्टूबर को कदमा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। एसपी ने मामले का खुलासा करने के लिए एसआईटी गठित की थी। समिति ने इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों का पता लगाया और फिर छापेमारी कर गिरफ्तारी की। कदमा थाना प्रभारी प्रवेश चंद्र सिन्हा ने बताया है कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त बुलेट बरामद की गई है।
कदमा थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना में लगभग आठ लोग शामिल थे। इस मामले में पुलिस पांच लोगों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है।

Related Articles

Leave a Comment