Maha Kumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (पुराना नाम ‘इलाहाबाद’) में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ की तैयारियां अंतिम रूप लेने लगी हैं। लेकिन,महाकुंभ के नजदीक आने के साथ ही मुस्लिमों को बैन करने की मांग जोर पकड़ रही है। इन सबके बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने प्रयागराज पहुंचकर संगम में डुबकी लगाई। कैफ ने डुबकी लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो तुरंत ही वायरल हो गया। क्रिकेट में अपनी शानदार फील्डिंग से सबका दिल जीतने वाले कैफ ने डुबकी लगाने वाली वीडियो को मजेदार कैप्शन दिया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘अबे इसी जमुना जी में तैराकी सीखा हूं’ वायरल वीडियो में भारतीय खिलाड़ी नाव से सीधे डुबकी लगाते दिखाई दे रहे हैं। फिर कुछ देर तक वह स्विमिंग करते नजर आते हैं। इस दौरान उनका बेटा भी नाव पर बैठा हुआ नजर आता है।
मुस्लिमों को बैन करने की उठ रही मांग
महाकुंभ में मुस्लिमों के बैन किए जाने की मांग का तमाम साधु-संतों ने समर्थन किया है। बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री से लेकर कई हिंदू संगठन मुस्लिमों के बैन की मांग का समर्थन कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई रिएक्शन वायरल हो रहे हैं, जिसमें महाकुंभ से मुस्लिमों को बैन करने की बात कही गई है।
कुछ यूं रहा कैफ का अंतरराष्ट्रीय कॅरियर
2000 से 2006 के बीच मोहम्मद कैफ ने अपने अंतरराष्ट्रीय कॅरियर में 13 टेस्ट और 125 वनडे मुकाबले खेले। टेस्ट की 22 पारियों में कैफ ने 32.84 की औसत से 624 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और तीन अर्धशतक भी निकले, जिसमें उच्चतम स्कोर 148* का रहा. इसके अलावा वनडे की 110 पारियों में कैफ ने 32.01 की औसत से 2753 रन बनाए। वनडे में दो शतक और 17 अर्धशतक लगाए, जिसमें उच्चतम स्कोर 111 रहा। वे अपनी शानदार फील्डिंग के लिए खासे प्रसिद्ध रहे।
Read Also: Mahakumbh 2025: बेटी की शादी की तरह महाकुंभ में करें सहयोग : एके शर्मा

