एंटरटेनमेंट डेस्क : एक्ट्रेस काजोल इन दिनों अपनी फिल्म ‘दो पत्ती’ को लेकर चर्चा में हैं। पिछले दिनों वे ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में आईं जहां उन्होंने कुछ ऐसा बताया कि कपिल शर्मा सहित काजोल की को-स्टार कृति सेनन भी शॉक्ड रह गए। दरअसल, जब कपिल ने काजोल से पूछा कि अब तक उन्होंने अपने बारे में सबसे अजीब अफवाह कौन सी सुनी है। इसपर काजोल ने अपनी मौत को लेकर उड़ी अफवाह के बारे में खुलासा किया। उन्होंने बताया कि एक बार उनकी मां को काजोल के प्लेन दुर्घटना में मौत हो जाने की खबर मिली थी।
काजोल ने शो में बताया, ‘मुझे कभी खुद को गूगल करने की जरूरत नहीं पड़ी, क्योंकि अगर यह अजीब होगा तो लोग मुझे कॉल करेंगे या मुझे भेजेंगे, देख अजीब न्यूज निकली है। हर 5-10 साल में एक खबर आती रहती है कि मेरी मौत हो गई है। सोशल मीडिया से पहले भी ऐसा कई बार हो चुका है। एक बार किसी ने मेरी मां को फोन करके कहा था कि प्लेन दुर्घटना में मैं मर गई। उन दिनों कोई सोशल मीडिया नहीं था इसलिए मेरी मां को मेरे कॉल तक इंतजार करना पड़ा। हाल ही में ऐसा कई बार हुआ, मुझे लगता है कि एक वीडियो वायरल हुआ कि मैं मर गई।’
काजोल को लेकर इन झूठी खबरों को भले ही एक्ट्रेस ने हल्के में लिया हो, पर उनके परिवार और फैंस काफी डर गए थे। लाजमी है कि किसी भी शख्स की ऐसी फर्जी खबर आए तो डर लगेगा ही। इस बात पर कृति ने रिएक्शन दिया, ‘यह बहुत बुरा है और बहुत ज्यादा है। ऐसा नहीं होना चाहिए।’ मालूम हो, ‘दो पत्ती’ में काजोल और कृति सेनन 8 साल बाद दोबारा स्क्रीन शेयर करती नजर आ रही हैं। दोनों को इससे पहले ‘दिलवाले’ में देखा गया था, जिसमें काजोल और कृति बहनों के किरदार में दिखी थीं।
काजोल ने सिखाया अजय को मराठी बोलना!
कपिल शर्मा के इस एपिसोड में कई और भी मजेदार सवाल-जवाब हुए। कपिल ने मजाक में काजोल से पूछा, ‘आपने फिल्म दो पत्ती में एक पुलिस वाली का रोल निभाया है, क्या अजय सर ने आपको ‘आता माझी सटकली’ कहने को सिखाया था?’ कपिल के इस सवाल पर काजोल हंस पड़ी और उन्होंने इसका मजेदार जवाब दिया। वे कहती हैं, ‘मैंने ही उन्हें सिंघम के लिए ट्रेनिंग दी थी। क्या आप यह भूल गए?’ इस दौरान काजोल ने यह भी शेयर किया कि उन्होंने ही अजय को फिल्म के लिए मराठी भाषा सीखने में मदद की थी।
काजोल की अपकमिंग फिल्में
काजोल और कृति सेनन की ‘दो पत्ती’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई है। फिल्म को मिक्स रिएक्शन मिल रहा है। इसके अलावा काजोल के पास अभी हॉरर, एक्शन से लेकर कॉमेडी तक कई प्रोजेक्ट्स लाइन में हैं। उनकी अपकमिंग फिल्मों में एक है ‘मां’। यह एक हॉरर मूवी है जिसकी कहानी आने वाले दिनों में पता चलेगी। एक अन्य प्रोजेक्ट ‘महारग्नि-क्वीन ऑफ़ क्वींस’ में काजोल, लगभग तीन दशक बाद प्रभुदेवा के साथ स्क्रीन साझा करती नजर आएंगी।