Home » कल्पना सोरेन और पप्पू यादव ने डॉ अजय के समर्थन में किया रोड शो, कहा- यह चुनाव जल, जंगल, जमीन और स्वाभिमान की लड़ाई

कल्पना सोरेन और पप्पू यादव ने डॉ अजय के समर्थन में किया रोड शो, कहा- यह चुनाव जल, जंगल, जमीन और स्वाभिमान की लड़ाई

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now


जमशेदपुर : रविवार को कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अजय कुमार के समर्थन में झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन और बिहार के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बिरसानगर संडे मार्केट से बारीडीह चौक तक एक भव्य रोड शो का आयोजन किया। इस दौरान लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा, जो कल्पना सोरेन को एक झलक देखने और उनके विचार सुनने के लिए बेताब थे।

बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि


रोड शो की शुरुआत धरती आबा बिरसा मुंडा को माल्यार्पण करके की गई। इस अवसर पर कल्पना सोरेन, पप्पू यादव और डॉ. अजय कुमार ने मिलकर मीडिया से बातचीत की। इस दौरान कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर था। रोड शो में सैकड़ों बाइक सवार आगे-आगे चल रहे थे, और ढोल-नगाड़ों की थाप से कार्यकर्ताओं में जोश दोगुना हो गया था। पूरे मार्ग पर “कल्पना सोरेन जिंदाबाद”, “पप्पू यादव जिंदाबाद” और “डॉ. अजय कुमार जिंदाबाद” के नारे गूंजते रहे। इसके साथ ही, कांग्रेस, जेएमएम और राजद पार्टी के जिंदाबाद के नारे भी सुनाई दिए। इस रोड शो में इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों, जैसे आम आदमी पार्टी, सीपीएम और अन्य दलों के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।

गरीबों के अधिकार की सुरक्षा


रोड शो के दौरान मीडिया से बात करते हुए कल्पना सोरेन ने कहा, “गरीबों को उनका हक दिलाना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। हम बिरसा नगर सहित जमशेदपुर की अन्य बस्तियों के लोगों को मालिकाना हक दिलाने के साथ-साथ बेहतर नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए काम करेंगे। बच्चों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और बहनों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इंडिया गठबंधन सरकार लगातार प्रयास कर रही है। प्रदेश की 40 लाख से अधिक महिलाओं को ‘मईया सम्मान योजना’ का लाभ मिल रहा है। यदि आपने हमें समर्थन दिया, तो हम और बेहतर काम करेंगे।”

स्वाभिमान और विकास की लड़ाई


पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने कहा, “यह झारखंड की स्वाभिमान और जल, जंगल, जमीन की लड़ाई है। 25 वर्षों से जमशेदपुर को लूटने वालों के खिलाफ यह उलगुलान है। जनता को निर्णय लेना होगा कि उन्हें डॉ. अजय कुमार जैसा ईमानदार, बेदाग, शिक्षित और सर्वसुलभ जनप्रतिनिधि चाहिए या 25 वर्षों से लुटने वाले परिवार को चुनना है। भाजपा के पास झारखंड के विकास की कोई योजनाएं नहीं हैं। वे झारखंड की जल, जंगल और जमीन को लूटना चाहती हैं।”

उन्होंने कहा, “24 वर्षों में से 17 वर्ष तक झारखंड में भाजपा का शासन रहा, लेकिन कोई विकास नहीं हुआ। महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए कोई योजना शुरू नहीं की गई। जबकि हेमंत सोरेन की सरकार ने ‘मईया सम्मान योजना’ के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने का प्रयास किया है।”

Read Also- भाजपा का संकल्प पत्र जारी, UCC से आदिवासी को रखा जाएगा बाहर, पांच लाख युवाओं को रोजगार का वादा

Related Articles