Home » कौन हैं तमिल सिनेमा के सुपरस्टार जो अब हैं राज्यसभा की राह पर : DMK ने किया नामांकन, सिनेमा से संसद तक का सफर

कौन हैं तमिल सिनेमा के सुपरस्टार जो अब हैं राज्यसभा की राह पर : DMK ने किया नामांकन, सिनेमा से संसद तक का सफर

by Rakesh Pandey
Kamal Haasan Rajya Sabha, DMK Rajya Sabha candidate, Tamil Nadu Rajya Sabha election 2025, Makkal Nidhi Maiyam, Kamal Haasan MNM, Rajya Sabha seat Tamil Nadu, Rajya Sabha election 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चेन्नई : तमिल सिनेमा के सुपरस्टार और मक्कल निधि मैयम (एमएनएम) के संस्थापक कमल हासन अब संसद के उच्च सदन में कदम रखने जा रहे हैं। डीएमके ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए जिन चार उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं, उनमें कमल हासन प्रमुख हैं। राजनीति और सिनेमा के इस अनूठे संगम ने तमिलनाडु की राजनीतिक हलचल को और तेज कर दिया है। 2024 के लोकसभा चुनाव में डीएमके-एमएनएम गठबंधन के तहत हुए समझौते का यह परिणाम अब राज्यसभा सदस्यता के रूप में सामने आया है, जिससे कमल हासन का राजनीतिक कद और भी ऊंचा होने जा रहा है।

राजनीति और सिनेमा के संगम से जुड़ी इस महत्वपूर्ण घोषणा ने तमिलनाडु की राजनीति में नया मोड़ लाया है। डीएमके द्वारा घोषित अन्य तीन उम्मीदवार हैं—पी. विल्सन, लेखिका सलमा और एस.आर. शिवलिंगम।

डीएमके-एमएनएम समझौते के तहत मिला राज्यसभा का टिकट

2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान डीएमके और एमएनएम के बीच हुए गठबंधन के तहत एमएनएम को एक राज्यसभा सीट देने का वादा किया गया था। इस समझौते को अब अमल में लाते हुए कमल हासन को राज्यसभा में भेजने की घोषणा की गई है।

तमिलनाडु से राज्यसभा की छह सीटों पर चुनाव

राज्यसभा की 8 रिक्त सीटों में से 6 सीटें तमिलनाडु से और 2 सीटें असम से हैं। इन पर चुनाव 19 जून 2025 को कराए जाएंगे। 234 सदस्यीय तमिलनाडु विधानसभा में डीएमके के पास 134 विधायक हैं, जिससे उसे 4 राज्यसभा सीटें मिलना तय माना जा रहा है। बाकी दो सीटों पर विपक्षी पार्टी एआईएडीएमके (AIADMK) के उम्मीदवारों के निर्वाचित होने की संभावना जताई जा रही है।

कमल हासन का राजनीतिक कद बढ़ा

कमल हासन ने 2018 में मक्कल निधि मैयम की स्थापना की थी। सामाजिक मुद्दों और राजनीतिक पारदर्शिता को लेकर उनकी सक्रियता ने उन्हें एक गंभीर राजनेता के रूप में स्थापित किया है। अब राज्यसभा के माध्यम से वह राष्ट्रीय राजनीति में अपनी भागीदारी को औपचारिक रूप से मजबूत करने जा रहे हैं।

Read Also- Kolhan University : केयू समेत झारखंड के सात विश्वविद्यालयों में रजिस्ट्रार नियुक्ति के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया शुरू

Related Articles