Home » Kangana Ranaut Slap: सांसद कंगना रनाैत काे CISF की महिला जवान ने मारा थप्पड़

Kangana Ranaut Slap: सांसद कंगना रनाैत काे CISF की महिला जवान ने मारा थप्पड़

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चंडीगढ़: Kangana Ranaut Slap: फिल्म अभिनेत्री व सांसद कंगना रनोट को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात CISF की एक महिला जवान ने गुरूवार काे थप्पड़ जड़ दिया है। कंगना को थप्पड़ मारने वाली जवान का नाम कुलविंदर कौर है। कहा जा रहा है कि महिला जवान किसान आंदाेलन पर कंगना रनाेत द्वारा दिए गए बयान से नाराज थी। मामले में कुलविंदर का बयान सामने आया है। उसने कहा कि किसान आंदाेलन के दाैरान जिस प्रकार का बयान कंगना ने दिया था उससे वह आहत थी और इसी काे लेकर उसने इस घटना काे अंजाम दिया है। वहीं कंगना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया है कि महिला ने उन्हें थप्पड़ मारने के बाद गाली दी। इस समय यह घटना हुई वहां कई और सुरक्षा कर्मी माैजूद थे जिन्हाेंने बीच बचाव किया।

Kangana Ranaut Slap: भाजपा की बैठक में शामिल हाेने दिल्ली जा रही थीं कंगना

मालूम हाे कि कंगना रनाेत ने हिंमाचल के मंडी सीट से लाेकसभा चुनाव जीता है और वह भाजपा की बैठक में शामिल होने के लिए विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट UK707 से दिल्ली जा रही थीं, तभी सिक्योरिटी चेक के दौरान उनकी महिला जवान से कहासुनी हो गई। कंगना ने मामले की शिकायत कर महिला जवान को नौकरी से हटाने और उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

Kangana Ranaut Slap:कंगना ने कहा मैं सुरक्षित हूं

कंगना रनोट ने घटना के बाद अपने साेशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया। इसमें उन्हाेंने कहा कि, ‘मेरे पास बहुत सारे फोन कॉल्स आ रहे हैं, मैं आपको बताना चाहूंगी कि फिलहाल मैं सुरक्षित हूं। आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर मेरे साथ हादसा हो गया। एयरपोर्ट पर एक घटना सुरक्षा जांच के दौरान हुई। एक महिला गार्ड मेरे पार होने का इंतजार कर रही थी। तभी वह साइड से आई और मुझे मारा। उसने अपशब्द कहने शुरू कर दिए। मैंने पूछा कि उसने मुझे क्यों मारा उन्होंने कहा कि मैं किसानों का समर्थन करती हूं। मैं तो सुरक्षित हूं, लेकिन मेरी चिंता पंजाब में बढ़ रहे उग्रवाद और आतंकवाद को लेकर है। इसे कैसे भी करके हैंडल करना पड़ेगा।’

 

Kangana Ranaut Slap: कंगना ने आंदाेलनकारियाें की तुलना खालिस्तानियाें से की थी

मालूम हाे कि फिल्म अभिनेत्री कंगना रनाैत उन लाेगाें में शामिल थीं जिन्हाेंने किसान आंदाेलन का खुलकर विराेध किया था। कंगना ने ताे आंदाेलन कारियाें की तुलना खालिस्तानी आतंकवादियाें से की थी। उन्हाेंने कहा था कि ये सरकार पर दबाव बना रहे हैं। लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि इंदिरा गांधी ने अपनी जूती के नीचे इन्हें कुचल दिया था। इस बयान के बाद कंगना काे आलाेचना का सामना करना पड़ा था।

Read Also –सिक्किम की लड़की से हैवानियत, किशनगंज के लॉज में ले जाकर किया गैंगरेप

Related Articles