Home » Chakradharpur News : कराईकेला पुलिस की कार्रवाई : हार्डकोर नक्सलियों के घर चिपकाया गया कोर्ट का इश्तेहार

Chakradharpur News : कराईकेला पुलिस की कार्रवाई : हार्डकोर नक्सलियों के घर चिपकाया गया कोर्ट का इश्तेहार

Chakradharpur News : तीनों के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम 25(1-बी)ए, 25(6), 35 एवं 17 सीएलए अधिनियम के तहत मामला दर्ज है। पुलिस के अनुसार, ये नक्सली हिंसक गतिविधियों में शामिल, विस्फोटक सामग्री के प्रयोग और नक्सली हमलों में संलिप्त रहे हैं।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Chakradharpur News : कराईकेला थाना पुलिस ने भाकपा (माओवादी) संगठन से जुड़े तीन हार्डकोर नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके घरों में कोर्ट का इश्तेहार चिपकाया है। यह कदम कराईकेला थाना में दर्ज कांड संख्या 17/24 और 15/24 के तहत उठाया गया है।

इश्तेहार चिपकाए गए नक्सलियों में शामिल हैं:

  1. सालुका कायम उर्फ भुवनेश्वर कायम , निवासी कुदाबुरु गांव, लोजों पंचायत, थाना सोनुवा
  2. रिसिब उर्फ जिवरी उर्फ उषा सोय, पिता कुंदा सोय, निवासी माईलपी गांव, थाना सोनुवा
  3. बुलबुल, निवासी इलीगारा, थाना तांतनगर ओपी

इन तीनों के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम 25(1-बी)ए, 25(6), 35 एवं 17 सीएलए अधिनियम के तहत मामला दर्ज है। पुलिस के अनुसार, ये नक्सली हिंसक गतिविधियों में शामिल, विस्फोटक सामग्री के प्रयोग और नक्सली हमलों में संलिप्त रहे हैं। लंबे समय से फरार चल रहे इन आरोपियों को न्यायालय ने पेशी के लिए नोटिस जारी किया था, और अब कोर्ट के आदेश पर उनके घरों पर इश्तेहार चिपकाया गया है।

इस कार्रवाई में कराईकेला थाना के साथ-साथ सोनुवा थाना, तांतनगर ओपी और सशस्त्र बलों की संयुक्त उपस्थिति रही। पुलिस का कहना है कि अगला कदम संघर्षशील नक्सलियों की कुर्की जब्ती की दिशा में हो सकता है यदि वे जल्द कोर्ट में आत्मसमर्पण नहीं करते।

Read Also: Jharkhand Hazaribagh News: हजारीबाग में गश्ती के दौरान एक पुलिसकर्मी की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

Related Articles