Home » Jamshedpur Education News : करीम सिटी कॉलेज में भाषा शिक्षण पर कार्यशाला आरंभ, चोम्स्की, स्किनर और पियाजेट के सिद्धांतों पर चर्चा

Jamshedpur Education News : करीम सिटी कॉलेज में भाषा शिक्षण पर कार्यशाला आरंभ, चोम्स्की, स्किनर और पियाजेट के सिद्धांतों पर चर्चा

कार्यशाला के पहले दिन रिसोर्स पर्सन और मुख्य अतिथि इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के अंग्रेजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शिबानुर रहमान ने विद्यार्थियों को संबोधित किया।

by Reeta Rai Sagar
Karim city College
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : करीम सिटी कॉलेज के शिक्षा संकाय में सोमवार को भाषा अर्जन, शिक्षण विधियों और कक्षा शिक्षण पर एक चार दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। इस कार्यशाला का उद्देश्य बीएड और डीएलएड के विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षण तकनीकों से अवगत कराना है ताकि वे भविष्य में बेहतर शिक्षक बन सकें। कार्यशाला के पहले दिन रिसोर्स पर्सन और मुख्य अतिथि इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के अंग्रेजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शिबानुर रहमान ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने भाषा अर्जन के क्षेत्र में स्किनर, जीन पियाजेट और चोम्स्की के सिद्धांतों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि कैसे इन महान शिक्षाविदों के प्रयोग आज भी कक्षा शिक्षण में प्रासंगिक हैं।

वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद अल कबीर पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वारिस एस. इमाम ने कक्षा शिक्षण की बारीकियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को यह भी समझाया कि कक्षा में कैसे एक शक्तिशाली और सकारात्मक प्रभाव कायम किया जा सकता है। विशेष अतिथि के तौर पर अल कबीर पॉलिटेक्निक के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. आज़म इक़बाल ने भी अपने विचार साझा किए।

आयोजन और समापन की जानकारी

इस कार्यशाला का आयोजन करीम सिटी कॉलेज के शिक्षा संकाय के ग्रीवांस रिड्रेसल सेल द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षा संकाय की शिक्षिका और सह-संयोजक प्रोफेसर सुबुही रहमान का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मंच का संचालन प्रो. स्नेहा चौधरी ने किया और डॉ. प्रियंका प्रियदर्शनी ने अतिथियों का परिचय करवाया।

कार्यशाला की संयोजक और विभागाध्यक्ष डॉ. सुचेता भुइयां ने पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया। कॉलेज के प्रिंसिपल और कार्यक्रम के संरक्षक डॉ. मोहम्मद रियाज ने सभी को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। यह कार्यशाला 14 अगस्त को संपन्न होगी, जिसमें विद्यार्थियों को भाषा शिक्षण से जुड़े कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर जानकारी दी जाएगी।

Also Read: Jamshedpur Education : पहली प्रिंसिपल डॉ. मीता जाखनवाल को जेम फाउंडेशन की ट्रस्टी रुचि नरेंद्रन समेत छात्रों ने दी भावपूर्ण विदाई

Related Articles

Leave a Comment