नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है और 5 फरवरी को मतदान होना है। चुनावी प्रचार के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक अहम ऐलान किया है। उन्होंने जंगपुरा में आयोजित एक चुनावी रैली में यह स्पष्ट किया कि अगर दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है, तो मनीष सिसोदिया को फिर से उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा।
केजरीवाल ने सिसोदिया को ‘अपने सेनापति’ और ‘छोटे भाई’ के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया मेरे सबसे प्यारे साथी हैं और वे दिल्ली की नई सरकार में उपमुख्यमंत्री के रूप में सेवा देंगे।” उन्होंने आगे कहा कि चुनाव परिणाम चाहे जैसे हों सरकार AAP की ही बनेगी, भले ही पार्टी को कुछ कम सीटें मिलें।
अगर विधायक उपमुख्यमंत्री होगा तो अधिकारी खुद फोन उठाएंगे
अरविंद केजरीवाल ने चुनावी मंच से यह भी दावा किया कि अगर उनके पार्टी के उम्मीदवार उपमुख्यमंत्री बनते हैं, तो स्थानीय विधायक के काम को पूरा करने में अधिकारियों को कोई देर नहीं लगेगी। उन्होंने कहा कि अगर आपका विधायक उपमुख्यमंत्री होगा तो कोई भी अधिकारी आपको काम में कोई रुकावट नहीं डालेगा और वे फोन पर ही आपके काम निपटाएंगे।
मुफ्त बिजली पर बीजेपी और AAP का टकराव
केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से अपील की कि यदि वे मुफ्त बिजली चाहते हैं, तो उन्हें आम आदमी पार्टी को वोट देना चाहिए। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी अगर सत्ता में आती है तो वे बिजली सब्सिडी खत्म कर देंगे। भाजपा मुफ्त बिजली के खिलाफ है, जबकि AAP ने दिल्लीवासियों के लिए 24 घंटे बिजली की सुविधा सुनिश्चित की है।”
जंगपुरा का विकास होगा 10 गुना तेज
अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया को जंगपुरा का विकास करने की जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया से मैंने कहा है कि जंगपुरा का विकास 10 गुना तेज़ गति से होना चाहिए। जितने भी काम रुके हैं, उन्हें पूरी स्पीड से निपटाया जाए। जो काम अभी तक नहीं हो पाए, उन्हें प्राथमिकता दी जाए।
उन्होंने आगे कहा कि हमने यहां 24 घंटे बिजली की सुविधा दी है और अब मैं चाहता हूं कि इस क्षेत्र में और तेजी से विकास कार्य हो। केजरीवाल ने यह भी कहा कि अगर लोग चाहते हैं कि वे 24 घंटे बिजली पाएं, तो उन्हें AAP को वोट देना होगा। वहीं, यदि कोई पावर कट चाहता है तो उसे बीजेपी का बटन दबाना होगा।
दिल्ली चुनाव: दो विपरीत विचारधाराओं की लड़ाई
केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को केवल दिल्ली तक सीमित नहीं माना। उन्होंने इसे पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह चुनाव केवल दिल्ली के लिए नहीं, बल्कि देश की दिशा तय करने के लिए हैं। इस चुनाव में दो विपरीत विचारधाराएं लड़ रही हैं। एक विचारधारा आम आदमी के कल्याण पर केंद्रित है, जबकि दूसरी विचारधारा चुनिंदा अमीरों के हितों की रक्षा करती है।