Home » केजरीवाल ने की CEC से मुलाकात, प्रवेश वर्मा के घर पर रेड मारने की अपील

केजरीवाल ने की CEC से मुलाकात, प्रवेश वर्मा के घर पर रेड मारने की अपील

बीजेपी की ओर से प्रवेश वर्मा दिल्ली विधानसभा सीट से प्रत्याशी है। इसी सीट से कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को अपना उम्मीदवार बनाया है।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क। गुरूवार को आम आदमी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से मुलाकात की। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मांग की है कि बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा के घर पर छापेमारी की जाए। केजरीवाल ने प्रवेश वर्मा पर आचार संहिता के उल्लघन का भी आरोप लगाया।

नौकरी का झांसा देकर लोगों से कर रहे वोट अपील
केजरीवाल का आरोप है कि बीजेपी नेता अपने घर पर गरीब महिलाओं को 11 रुपये बांट रहे है। जो कि आचार संहिता का उल्लंघन है। केजरीवाल का कहना है कि प्रवेश वर्मा नौकरी का झांसा देकर लोगों से वोट की अपील कर रहे है। केजरीवाल की मांग है कि डीईओ को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड किया जाए या फिर ट्रांसफर किया जाए।

कितना भी शोरगुल, हंगामा हो, अपने मिशन पर अडिग रहूंगा- प्रवेश वर्मा
बीते महीने भी प्रवेश वर्मा पर महिलाओं को पैसे बांटने का आरोप लगा था। इन आरोपों पर बोलते हुए प्रवेश वर्मा ने कहा था कि मैं यह घोषणा करता हूं कि चाहे कितना भी शोरगुल और हंगामा क्यों न हो, मैं हर व्यक्ति की सहायता करने के अपने मिशन पर अडिग रहूंगा। नई दिल्ली की हर जरूरतमंद महिला से मेरा वादा है। उनके भाई-बेटे उनके जीवन को सुगम बनाने के लिए प्रवेश साहिब वर्मा 24*7 काम करता रहेगा।

चुनाव में नामचीन चेहरों के साथ मुकाबला त्रिकोणीय

गौरतलब है कि बीजेपी की ओर से प्रवेश वर्मा दिल्ली विधानसभा सीट से प्रत्याशी है। वह केजरीवाल के खिलाफ चुनावी मैदान में खड़े है। इसी सीट से कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को अपना उम्मीदवार बनाया है। तीनों पार्टियों से नामचीन चेहरों के मैदान में होने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है।

बता दें कि दिल्ली में चुनाव एक ही चरण में 5 फरवरी को होने है, जबकि परिणामों की घोषणा 8 फरवरी को होगी।

Related Articles