सेंट्रल डेस्क। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री औऱ AAP नेता अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की वर्तमान CM आतिशी को पत्र लिखा है। इस पत्र में केजरीवाल ने आतिशी को दिल्ली की बदहाल सड़कों से अवगत कराया है। साथ ही यह दरख्वास्त भी की है कि जल्द से जल्द युद्ध स्तर पर इनकी मरम्मत कराई जाए।
पत्र में लिखा- “मेरे जेल जाने से पहले सड़कों की हालत इतनी खराब नहीं थी”
इस पत्र को केजरीवाल ने पहले विधानसभा (Assembly) में पढ़कर सुनाया और फिर आतिशी को सौंपा। पत्र में लिखा था “मैं पिछले दो दिनों से सीएम आतिशी के साथ दिल्ली की सड़कों का निरीक्षण कर रहा हूं। मुझे याद है मेरे जेल जाने से पहले सड़कों की हालत इतनी खराब नहीं थी। बगैर किसी का नाम लिए केजरीवाल ने कहा, मुझे खबर मिली है कि ये लोग रेगुलर मेंटेनेंस भी नहीं करने दे रहे है। इसी कारण अब दिल्ली की सड़कें बदतर हो गई है”।
युद्ध स्तर पर करना होगा काम
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Ex-CM Arvind Kejriwal) ने कहा कि इस बार बारिश भी बहुत हुई है और सड़कों का मेंटेनेंस न होने के कारण दिल्ली की सड़कों की स्थिति बहुत खराब हो गई है। केजरीवाल ने सभी पार्टी विधायकों से अपील करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र का सर्वे कराएं और जिन सड़कों को मरम्मत की जरूरत है। उन सड़कों की सूची बनाकर युद्ध स्तर पर सड़कों की मरम्मत का काम कराया जा सके, ताकि दिल्लीवासियों को कठिनाई न हो।
सचदेवा ने कहा- मानसिक संतुलन खो चुके है केजरीवाल
इस खत के संबंध में बात करते हुए Delhi BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि लगता है “पूर्व मुख्यमंत्री ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है। केजरीवाल के पत्र लिखने पर अचंभित होते हुए सचदेवा ने कहा कि वे दिल्ली पर साढ़े 9 सालों से शासन कर रहे है और अब बुनियादी ढांचों की अव्यवस्था में सुधार के लिए पत्र लिख रहे है।”


