Home » KGMU लखनऊ में अब 3500 से ज्यादा दवा होगी उपलब्ध, मरीजों को 70% तक सस्ती मिलेंगी दवा

KGMU लखनऊ में अब 3500 से ज्यादा दवा होगी उपलब्ध, मरीजों को 70% तक सस्ती मिलेंगी दवा

by Rakesh Pandey
KGMU
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) ने मरीजों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड (HRF) के तहत उपलब्ध दवाओं और सर्जिकल सामान की संख्या में बड़ा इजाफा करने का निर्णय लिया है।

अब अस्पताल के HRF काउंटर पर 3500 से अधिक प्रकार की दवा और सर्जिकल उत्पाद कम कीमत पर मिलेंगे, जिससे मरीजों को बाजार कीमत से 70% तक सस्ती दवा उपलब्ध हो सकेगी।

अब तक 2000, जल्द होंगे 3500+ दवा और सर्जिकल आइटम

वर्तमान में KGMU के HRF काउंटरों पर लगभग 2000 प्रकार की दवा और सर्जिकल सामान उपलब्ध हैं। केजीएमयू प्रशासन इस संख्या को बढ़ाकर 3500 से अधिक करने जा रहा है। इस पहल से मरीजों को अब बाहर से महंगी दवाएं खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे उनके आर्थिक burden में सीधी राहत मिलेगी।

KGMU में प्रतिदिन 7,000 तक मरीज, सस्ती दवाओं से होगा बड़ा लाभ

KGMU के पास वर्तमान में 4500 बेड की सुविधा है और दैनिक ओपीडी में 6,000 से 7,000 मरीज इलाज के लिए आते हैं। इनमें से अधिकांश मरीजों को बाहर की दुकानों से दवा खरीदनी पड़ती थी। HRF व्यवस्था के तहत, दवा सीधे फार्मा कंपनियों से खरीदी जाती हैं, जिससे कीमतों में भारी गिरावट आती है।

HRF के 17 काउंटर, जल्द होगी नई दवाओं की टेंडरिंग

KGMU में HRF के 17 सक्रिय काउंटर हैं, जो मरीजों को सस्ती दवा प्रदान कर रहे हैं। लेकिन, दवाओं की कमी के कारण कई बार डॉक्टरों को ऐसी दवाएं लिखनी पड़ती हैं, जो स्टॉक में नहीं होतीं। इसके समाधान के लिए केजीएमयू प्रशासन नई 1500 दवाओं और सर्जिकल उत्पादों की टेंडर प्रक्रिया शुरू कर चुका है।

किन-किन बीमारियों की मिलेगी दवा

एंटीबायोटिक और इम्यूनिटी बूस्टर

पेट संबंधी रोग

हड्डियों और जोड़ों से संबंधित

हृदय रोग संबंधी

महिला स्वास्थ्य से जुड़ी दवा और इंजेक्शन

सर्जरी से जुड़े सर्जिकल उत्पाद

KGMU की पहल से क्या बदलेगा

मरीजों की औषधीय लागत में भारी कटौती

OPD और IPD दोनों में इलाज की निरंतरता सुनिश्चित

बाजार निर्भरता में कमी

सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में विश्वास में बढ़ोतरी

Read Also- Flag of Jagannath Temple : पुरी में गरुड़ ले गया भगवान जगन्नाथ मंदिर का ध्वज, क्या कोई बड़ा संकेत है ये

Related Articles