जम्मू : लोकप्रिय यूट्यूबर और पटना (बिहार) के शिक्षक खान सर (Khan Sir) एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार मामला जुड़ा है जम्मू-कश्मीर के पूर्व शासक महाराजा हरि सिंह पर की गई उनकी टिप्पणी से। खान सर ने एक इंटरव्यू में महाराजा हरि सिंह को ‘स्वार्थी’ कह दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक विरोध शुरू हो गया है।
Khan Sir controversy : बजरंग दल ने किया प्रदर्शन
महाराजा हरि सिंह को लेकर दिए गए बयान के विरोध में राष्ट्रीय बजरंग दल ने जमकर प्रदर्शन किया। संगठन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि खान सर ने महाराजा हरि सिंह की छवि को धूमिल करने की कोशिश की है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष राकेश बजरंगी ने कहा कि खान सर को इतिहास की समझ नहीं है और उन्होंने बिना जानकारी के बयान दिया है, जिससे डोगरा समाज की भावनाएं आहत हुई हैं।
‘ऐसे लोगों पर हो कार्रवाई’
बजरंग दल के नेताओं ने प्रशासन से मांग की कि खान सर के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाए। उनका कहना है कि महाराजा हरि सिंह जैसे दूरदर्शी नेता को गलत तरीके से पेश करना समाज के लिए ठीक नहीं है। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि खान सर ने माफी नहीं मांगी तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
डोगरा शाही परिवार भी नाराज
डोगरा शाही परिवार की सदस्य कुंवारी रितु सिंह ने भी खान सर के बयान को ‘बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह की टिप्पणी करना न केवल इतिहास का अपमान है, बल्कि लाखों लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ भी है।
Khan Sir controversy : खान सर ने क्या कहा था
खान सर ने एक इंटरव्यू में कहा कि, महाराजा हरि सिंह की गलती थी कि वो कश्मीर को स्विट्जरलैंड बनाना चाहते थे। उनके रिश्तेदार पाकिस्तान चले गए, तब जाकर उन्होंने भारत के साथ विलय का फैसला लिया। देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ, लेकिन हरि सिंह ने 26 अक्टूबर को आत्मसमर्पण किया। यह उनका स्वार्थ था।
विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा
इस बयान के बाद से सोशल मीडिया पर #BoycottKhanSir ट्रेंड कर रहा है। लोग मांग कर रहे हैं कि खान सर माफी मांगें और दोबारा ऐसी कोई टिप्पणी न करें। फिलहाल खान सर की ओर से कोई सफाई या प्रतिक्रिया नहीं आई है।