पटना : चर्चित शिक्षक और सोशल मीडिया सेंसेशन खान सर एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका कोई वायरल लेक्चर नहीं, बल्कि उनकी शादी है। मई महीने में उन्होंने चुपचाप शादी रचाई, जिसकी भनक किसी को भी नहीं लगी। अब जब यह खबर सामने आई है, तो सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है।
भारत-पाक तनाव के चलते गुप्त रखी शादी
खान सर ने बताया कि उन्होंने मई की शुरुआत में शादी की थी, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे सैन्य तनाव के कारण उन्होंने शादी को गोपनीय रखा। उनका कहना था कि माहौल युद्ध जैसे हालात के थे, ऐसे में धूमधाम से शादी करना उन्हें सही नहीं लगा। वे खुद भी असमंजस में थे कि शादी करें या देश हित में उसे टाल दें।
खास अंदाज में किया शादी का खुलासा
अपनी शादी की जानकारी भी खान सर ने अपने चिर-परिचित अंदाज में दी। उन्होंने एक क्लास में छात्रों से कहा, ‘जब भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी स्थिति थी, तभी मेरी शादी हुई’। यह सुनते ही क्लास तालियों और उत्साह से गूंज उठी। छात्रों की प्रतिक्रिया ने माहौल को भावुक और उत्सवमयी दोनों बना दिया।
सशर्त की शादी – नहीं बुलाया कोई मेहमान
खान सर ने बताया कि उन्होंने शादी में किसी को भी आमंत्रित नहीं किया। उन्होंने अपने माता-पिता की भावनाओं का सम्मान करते हुए शादी के लिए हां तो कहा, लेकिन एक शर्त रखी – शादी सादगी से होगी और बिना किसी मेहमान के। उनका मानना है कि अगर उनके छात्र उस समारोह में शामिल नहीं होते, तो वो आयोजन अधूरा होता।
6 जून को छात्रों के लिए खास दावत
अब जब हालात सामान्य हो गए हैं और भारत-पाक तनाव भी थम गया है, खान सर अपने छात्रों के लिए 6 जून को एक विशेष दावत का आयोजन करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा,
‘मेरी पहचान मेरे छात्रों से है। अगर कोई भी आयोजन होता है और उसमें वे शामिल नहीं होते, तो वह मेरे लिए अधूरा होता’।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई शादी की खबर
खान सर की शादी की खबर सामने आते ही यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है। लोग न सिर्फ उनकी सादगी और सोच की तारीफ कर रहे हैं, बल्कि यह भी जानना चाह रहे हैं कि खान सर की दुल्हन कौन हैं। हालांकि इस बारे में उन्होंने अब तक कोई खुलासा नहीं किया है।