Home » JHARKHAND NEWS: झारखंड में बीज वितरण की शुरुआत, कृषि मंत्री ने किसानों को दे डाली ये सलाह

JHARKHAND NEWS: झारखंड में बीज वितरण की शुरुआत, कृषि मंत्री ने किसानों को दे डाली ये सलाह

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: झारखंड सरकार ने खरीफ फसल के लिए बीज वितरण की शुरुआत करते हुए किसानों को बड़ी राहत दी है। कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने रविवार को कृषि निदेशालय परिसर में आयोजित बीज दिवस कार्यक्रम के दौरान बीज वितरण का शुभारंभ किया। इस वर्ष 2025-26 के लिए राज्य सरकार ने 80 हजार क्विंटल बीज वितरण का लक्ष्य रखा है, जो कि पिछले दो वर्षों की तुलना में दोगुना है। 

उन्होंने कहा कि सरकार किसानों से किए गए वादों के प्रति पूरी तरह सजग है। उन्होंने कहा कि बीज दिवस से ही पूरे राज्य में बीज वितरण की शुरुआत कर दी गई है ताकि समय पर किसान खेतों में काम शुरू कर सकें। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों की जागरूकता ही राज्य से बिचौलियों की भूमिका को खत्म कर सकती है और विभाग किसानों को 50% से लेकर 100% तक अनुदान पर बीज उपलब्ध करा रही है।

किसानों से की अपील

मंत्री ने किसानों से अपील की कि वे समय पर जानकारी प्राप्त कर योजनाओं का लाभ लें। उन्होंने कहा कि राज्य में छोटे-छोटे बदलावों के जरिए विकसित झारखंड का सपना साकार किया जा सकता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि किसानों को विज्ञान और तकनीक का सहारा लेना होगा ताकि पैदावार बढ़ाई जा सके और किसान केरल और महाराष्ट्र जैसे राज्यों की तरह आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने यह भी घोषणा की कि सिंचाई की सुविधा बेहतर बनाने के लिए राज्य में बिरसा पक्का चेक डैम योजना शुरू की जा रही है। वहीं, अलग-अलग जिलों में किसानों की जरूरत के हिसाब से योजनाएं बनाई जा रही हैं। जैसे कि पलामू में भेड़ और अन्य जिलों में शूकर वितरण की योजना बनाई गई है।

सचिव ने किसानों को किया सचेत

विभागीय सचिव अबू बक्कर सिद्दीखी ने किसानों को सचेत करते हुए कहा कि वे बीज खरीद के लिए अपना ओटीपी किसी के साथ भी साझा न करें। विभाग ने प्रखंड स्तर पर बीज वितरण की निगरानी के लिए विशेष टीमों का गठन किया है और ब्लॉकचेन तकनीक को भी अपनाया गया है ताकि बीज वितरण में पारदर्शिता बनी रहे और किसानों को समय पर बीज मिल सके। कृषि निदेशक ताराचंद ने बताया कि राज्य की 80% आबादी कृषि पर निर्भर है और खरीफ फसल राज्य की मुख्य फसल है। इस वर्ष पांच सरकारी कंपनियों को बीज आपूर्ति की जिम्मेदारी दी गई है ताकि वितरण एकसमान रूप से हो सके।

बीज का किया गया वितरण

बीज दिवस के मौके पर रांची जिले के विभिन्न प्रखंडों जैसे कि रातु, बुढ़मू, कांके, मांडर, चान्हो और ओरमांझी से आए किसानों को प्रतीक रूप में बीज भी वितरित किए गए। इसके अलावा मंत्री ने कृषि निदेशालय में नवनिर्मित कॉन्फ्रेंस हॉल का उद्घाटन भी किया।

Related Articles