Home » Khunti Crime : खूंटी में सनसनीखेज वारदात -बाइक सवार दोस्तों पर मिर्च झोंककर चाकू से हमला, एक की मौत

Khunti Crime : खूंटी में सनसनीखेज वारदात -बाइक सवार दोस्तों पर मिर्च झोंककर चाकू से हमला, एक की मौत

by Rakesh Pandey
khunti-crime-news-
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खूंटी : झारखंड के खूंटी जिले से हत्या की एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। शुक्रवार की रात दो युवक बाइक से अपने गांव खटंगा लौट रहे थे, तभी रास्ते में बदमाशों ने आंखों में लाल मिर्च झोंककर हमला कर दिया। इस हमले में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

सुनसान पुलिया पर हमला, धारदार हथियार से की गई हत्या

घटना सायको साप्ताहिक हाट बाजार से लौटते समय की है। जब दोनों युवक कोचाडीह गांव के पास एक सुनसान पुलिया से गुजर रहे थे, तभी बदमाशों ने उनकी आंखों में लाल मिर्च झोंक दी। इससे दोनों युवक असंतुलित होकर बाइक से गिर पड़े। तभी पीछे से दो बाइक पर आए हमलावरों ने युवक चोयता सरुकद पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

एक युवक घायल, गांववालों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया

हमले में दूसरा युवक सिंगा मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गया। देर रात कुछ राहगीरों ने जब दोनों को सड़क पर पड़ा देखा तो गांववालों को सूचना दी। इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को पास के अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चोयता सरुकद को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस जांच में जुटी, FIR दर्ज कर तलाश शुरू

घटना की सूचना मिलते ही मुरहू थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घायल युवक सिंगा मुंडा के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी जल्द ही की जाएगी।

Read Also- Palamu MP News : अनुसूचित जाति आयोग पर सियासत गरम : इस सांसद ने झारखंड सरकार को घेरा, बताया ‘दिखावटी चिंता’

Related Articles