खूंटी : झारखंड आंदोलनकारी और एदेल सांगा पड़हा राजा सोमा मुंडा हत्याकांड को लेकर आदिवासी संगठनों द्वारा बुलाए गए झारखंड बंद का शनिवार को खूंटी जिले में व्यापक असर देखने को मिला। बंद समर्थकों ने जिले के कई प्रमुख मार्गों पर सड़क जाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया और आम जनजीवन प्रभावित रहा।
खूंटी सहित कई प्रखंडों में सड़क जाम
झारखंड बंद के तहत खूंटी जिला मुख्यालय के अलावा तोरपा, मारचा, कर्रा, रनिया समेत कई इलाकों में बंद समर्थक सड़कों पर उतर आए। विभिन्न स्थानों पर सड़क जाम किए जाने से मुख्य और संपर्क मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। कई घंटों तक वाहन जहां के तहां फंसे रहे, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद
बंद का असर केवल सड़कों तक सीमित नहीं रहा। खूंटी, तोरपा, तपकरा, मुरहू, अड़की और कर्रा सहित जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान सुबह से ही बंद रहे। बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा और दैनिक जरूरतों से जुड़ी गतिविधियां भी प्रभावित रहीं। वहीं, यात्री वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा, जिससे एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना मुश्किल हो गया।
क्या है घटना
गौरतलब है कि अबुआ झारखंड पार्टी के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और आदिवासी नेता सोमा मुंडा की 7 जनवरी की शाम को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है, लेकिन आदिवासी संगठनों का कहना है कि मुख्य साजिशकर्ता और शूटर अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
पुलिस पर लीपापोती का आरोप
आदिवासी संगठनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच के बजाय लीपापोती कर रही है और जनदबाव में आकर निर्दोष लोगों को गिरफ्तार कर अपनी कार्रवाई पूरी दिखाने का प्रयास कर रही है। संगठनों का दावा है कि जब तक हत्याकांड के असली दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
बंद को सफल बनाने के लिए निकाला गया मशाल जुलूस
झारखंड बंद को सफल बनाने के उद्देश्य से आदिवासी संगठनों ने शुक्रवार की शाम मशाल जुलूस भी निकाला था। इस दौरान लोगों से बंद को समर्थन देने और सड़क पर उतरकर विरोध दर्ज कराने की अपील की गई थी, जिसका असर शनिवार को साफ तौर पर देखने को मिला।
शांतिपूर्ण रहा बंद, प्रशासन अलर्ट
समाचार लिखे जाने तक जिले से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है, ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे।
Read Also– Jharkhand Bandh : सोमा मुंडा हत्याकांड : झारखंड बंद को लेकर सड़क पर टायर जलाकर विरोध-प्रदर्शन, थमे गाड़ियों के पहिए

