Khunti: तोरपा के विधायक संदीप गुड़िया ने शुक्रवार को खूंटी जिले के ओकड़ा पंचायत के सारिदकेला गांव में लिफ्ट इरिगेशन स्कीम का शिलान्यास किया है। इस स्कीम के निर्माण पर एक करोड़ रुपए खर्च होंगे। शिलान्यास के मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जनप्रतिनिधि और झामुमो के कार्यकर्ता मौजूद थे।
कृषि उत्पादन बढ़ाने पर ध्यान दे रही सरकार
इस मौके पर विधायक संदीप गुड़िया ने कहा कि लिफ्ट इरीगेशन सिंचाई स्कीम क्षेत्र के किसानों के लिए वरदान साबित होगी। उन्होंने कहा कि झामुमो ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में कृषि और सिंचाई को सर्वोच्च प्राथमिकता दी थी। इसी को धरातल पर उतारने का काम शुरू कर दिया गया है। विधायक ने कहा कि यह योजना जनता के पैसे से बनाई जा रही है। इसके निर्माण में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कार्यकारी संस्था से कहा कि निर्माण की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। विधायक ने संबंधित अधिकारियों और ठेकेदारों से कहा कि जो भी राशि आवंटित की गई है। उसका उपयोग गुणवत्तापूर्ण निर्माण में करें।
इलाके में होती है धान और गेहूं की खेती
गौरतलब है कि खूंटी जिले के ओकड़ा के आसपास का इलाका खेतिहर इलाका है। यहां मुख्य रूप से धान और गेहूं की खेती की जाती है। अगर, इस इलाके में सिंचाई की सुविधा हो गई तो खेतों की उत्पादन क्षमता बढ़ेगी। किसानों को खेती के लिए वर्षा पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। खेतों की उत्पादन क्षमता बढ़ने से किसानों की आर्थिक की स्थिति भी मजबूत होगी। इस मौके पर झामुमो के जिला अध्यक्ष जुबैर अहमद भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि लिफ्ट इरिगेशन स्कीम की स्थापना से क्षेत्र का विकास होगा।

