खूंटी: झारखंड के खूंटी जिले में 13 जून को अड़की थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरनानगर के कुजयामा के पास लोन रिकवरी करने वाले आरबीएल फिनसर्व लिमिटेड के एजेंट शोएब अंसारी से हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया। इस सनसनीखेज लूटकांड में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए एक नक्सली सदस्य समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से हथियार और लूटा गया सामान बरामद
पुलिस ने जिन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनके नाम हैं:
रशन मुंडा
सहिंद्र महली
भोलानाथ सिंह मुंडा
लालमोहन सिंह मुंडा
इनके पास से बरामद सामग्री में एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक अपाची बाइक, एक मोबाइल फोन, लूटा गया टैब, मोबाइल और बैग शामिल हैं। चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
अपराधियों का आपराधिक इतिहास और नक्सली कनेक्शन
एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि मुख्य आरोपी रशन मुंडा भाकपा माओवादी का सक्रिय सदस्य रहा है, जो जेल से छूटने के बाद एक नया गैंग बनाकर व्यापारियों और राहगीरों की रेकी कर लूटपाट करता था। गिरफ्तार आरोपी पूर्व में बुंडू थाना क्षेत्र में हुए लूटकांड में भी संलिप्त थे। इनके खिलाफ बुंडू थाने में केस संख्या 123/12 दर्ज है।
SIT गठन कर की गई गिरफ्तारी, चार लुटेरे अभी भी फरार
एसपी के निर्देश पर डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया, जिसमें प्रोबेशनर डीएसपी, इंस्पेक्टर, अड़की थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे। एसआईटी की जांच में रशन मुंडा की निशानदेही पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। फिलहाल चार अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
छापेमारी दल में डीएसपी वरुण रजक, प्रोबेशनर डीएसपी रामप्रवेश कुमार, इंस्पेक्टर किशुन दास, अड़की प्रभारी प्रवीण कुमार तिवारी, पुअनि कुंदन कुमार, सुधीर कुमार, रोशन खाखा, राजीव कुमार, रौशन कुमार और मुनेश्वर राम सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे।
ऑपरेशन मुस्कान के तहत मोबाइल रिकवरी अभियान
इसके अतिरिक्त, खूंटी पुलिस ने जिले में चल रहे ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत अब तक कुल 58 मोबाइल फोन रिकवर किए हैं। एसपी मनीष टोप्पो ने जानकारी दी कि हाल ही में 13 मोबाइल की बरामदगी की गई है। पिछले एक वर्ष में पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत उल्लेखनीय कार्य किए हैं।
Read Also- Jharkhand Weather Today : झारखंड में मानसून की पहली बारिश, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट