खूंटी : तोरपा थाना क्षेत्र के कुल्डा जंगल से मंगलवार को एक अज्ञात महिला का जला हुआ शव बरामद किया गया। सुबह-सुबह कुल्डा गांव की कुछ महिलाएं दातुन और पत्ते तोड़ने जंगल गईं, तभी उन्होंने एक जलता हुआ शव देखा। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना तोरपा थाना को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, थाना प्रभारी मुकेश कुमार हेम्बरम और पुलिस अवर निरीक्षक अमरेंद्र मंडल घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। घटनास्थल पर सूखे पत्तों के जलने के निशान मिले हैं और शव के पास भी पत्तों के जलने के निशान थे। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या की संभावना जताई जा रही है और शव करीब 48 घंटे पुराना हो सकता है, जिससे उसकी दुर्गंध भी फैलने लगी थी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है।