Khunti (Jharkhand) : झारखंड के खूंटी जिले के अड़की थाना क्षेत्र अंतर्गत साके गांव में शुक्रवार को रिश्तों को तार-तार कर देने वाली एक सनसनीखेज वारदात प्रकाश में आई। अवैध संबंध के शक पर एक भतीजे ने अपने चाचा की निर्मम हत्या कर दी। हत्या की सूचना मिलते ही अड़की थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को कुछ ही घंटों के भीतर गांव से गिरफ्तार कर लिया।
शक की आग में जलकर भतीजे ने उठाया खौफनाक कदम
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान सामू सोय (25) के रूप में हुई है, जबकि गिरफ्तार आरोपी उसका भतीजा एतवा सोय (18) है। आरोपी एतवा सोय को यह शक था कि उसके चाचा सामू सोय का उसकी मां के साथ अनैतिक संबंध है। इसी शक और आक्रोश की आग में जलकर एतवा सोय ने अपने चाचा पर हमला कर दिया और ईंट से सिर कूचकर उनकी बेरहमी से हत्या कर डाली।
पुलिस ने मौके से बरामद किए साक्ष्य
घटना की जानकारी मिलते ही अड़की थाना प्रभारी प्रवीण कुमार तिवारी के निर्देशन में पुलिस उपनिरीक्षक कुंदन कुमार सशस्त्र बल के साथ तत्काल साके गांव पहुंचे। पुलिस टीम ने तेजी दिखाते हुए हत्यारोपी भतीजे एतवा सोय को गांव से ही धर दबोचा।
पुलिस ने मौके से हत्या में इस्तेमाल की गई ईंट, आरोपी की खून से सनी टी-शर्ट और खून लगी मिट्टी का नमूना बरामद किया है। इस वीभत्स हत्याकांड से साके गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।


