Home » Khunti Accident : खूंटी में बड़ा हादसा टला, चालक फल लेने गया और टेलर अपने-आप चल पड़ा, टेम्पो और ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त

Khunti Accident : खूंटी में बड़ा हादसा टला, चालक फल लेने गया और टेलर अपने-आप चल पड़ा, टेम्पो और ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त

by Rakesh Pandey
Khunti Accident
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Khunti (Jharkhand) : झारखंड के खूंटी जिले में तोरपा मेन रोड पर रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया। एक हार्डवेयर दुकान के पास सड़क किनारे एक टेलर को खड़ा करके उसका चालक फल लाने चला गया। चालक के उतरते ही टेलर पीछे की ओर लुढ़कने लगा। टेलर लुढ़कते हुए करीब 200 मीटर तक जाने के बाद एक खड़ी टेम्पो से टकरा गया। टेलर की टक्कर से टेम्पो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही वहां लगे ट्रांसफार्मर को भी नुकसान पहुंचा।

कोई हताहत नहीं

स्थानीयों ने बताया कि इश घटना में किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। उसके बाद लोगों ने बिजली विभाग को घटना की सूचना दी । एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हादसे के समय सड़क पर काफी भीड़-भाड़ थी, लेकिन लोगों की सतर्कता से बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

पुलिस ने किया टेलर जब्त

घटना की सूचना मिलने के बाद तोरपा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूरी घटना की जानकारी है। पुलिस ने घटना के संबंध में एक मामला दर्ज किया है। पुलिस टेलर को जब्त कर थाना ले गई। साथ ही घटना की जांच शुरू कर दी है।

Read Also- Jamshedpur News : सुपर कप में जमशेदपुर FC ने इंटर काशी को 2-0 से दी शिकस्त, मेसी बाउली और मनवीर सिंह चमके

Related Articles

Leave a Comment