Home » Jamshedpur News : सुपर कप में जमशेदपुर FC ने इंटर काशी को 2-0 से दी शिकस्त, मेसी बाउली और मनवीर सिंह चमके

Jamshedpur News : सुपर कप में जमशेदपुर FC ने इंटर काशी को 2-0 से दी शिकस्त, मेसी बाउली और मनवीर सिंह चमके

by Mujtaba Haider Rizvi
Jamshedpur News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : जमशेदपुर फुटबॉल क्लब ने सुपर कप अभियान का दमदार खात्मा करते हुए इंटर काशी को 2-0 से हराया। झारखंड की टीम ने मैच की शुरुआत से ही आक्रामक फुटबॉल खेलते हुए विरोधी पर जोरदार दबाव बनाया। कोच स्टीवन डायस की रणनीति और खिलाड़ियों के खूबसूरत तालमेल ने टीम को ग्रुप स्टेज के इस आखिरी मुकाबले में जीत दिलाई।

पहले हाफ में जमशेदपुर ने लगातार मौके बनाए। पुइया, सनन और विंसी बैरेटो की तेज़ मूवमेंट ने इंटर काशी की डिफेंस को कई बार हिला दिया। 38वें मिनट में टीम को बढ़त मिली।निकोला स्टोजानोविक की कॉर्नर किक पर डिफेंस क्लियर नहीं कर पाई और मेसी बाउली ने हवा में उछलकर शानदार हेडर से गोल किया।

ब्रेक के बाद भी जमशेदपुर ने लय नहीं खोई। मेसी बाउली और सनन ने गोलकीपर को कई बार चुनौती दी। मैच का सबसे खूबसूरत पल 82वें मिनट में तब आया जब मिडफील्डर प्रणय हल्दर की लंबी गेंद पर मेसी ने स्मार्ट फ़्लिक किया और सब्सटीट्यूट मनवीर सिंह ने बिना किसी गलती के गोल दाग दिया।

इंटर काशी ने अंतिम मिनटों में वापसी की कोशिश की, लेकिन गोलकीपर अल्बिनो गोम्स ने शानदार बचाव कर सारी उम्मीदें खत्म कर दीं। स्टॉपेज टाइम में मनवीर का एक और शॉट बस कुछ इंच से चूक गया, वरना स्कोरलाइन 3-0 हो सकती थी। इस जीत के साथ झारखंड की जमशेदपुर FC ने सुपर कप में अपने सफ़र का शानदार अंत किया।

Read Also- RANCHI RAIL NEWS : पटना में ट्रेन में चढ़ते समय महिला यात्री के पर्स से उड़ा लिया 7 लाख का जेवर, जानें कहां दर्ज हुई कंप्लेन

Related Articles

Leave a Comment