

Ranchi (Jharkhand) : हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन में एक बड़ा बदलाव हुआ है। यूनियन के सचिव खुर्शीद आलम को अब संगठन का संयुक्त महामंत्री और भारी मशीन निर्माण संयंत्र (HMBP) का यूनियन प्रभारी बना दिया गया है। यह जानकारी रविवार को यूनियन के महामंत्री लीलाधर सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।

क्यों मिली नई जिम्मेदारी?
महामंत्री लीलाधर सिंह ने बताया कि खुर्शीद आलम को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उनकी बेहतरीन कार्यशैली, संगठन के प्रति उनकी निष्ठा और संकट के समय सही निर्णय लेने की क्षमता को देखते हुए सौंपी गई है। उनका मानना है कि खुर्शीद आलम अपने नए दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन करेंगे।

खुर्शीद आलम की प्रतिक्रिया
अपनी नई नियुक्ति पर खुर्शीद आलम ने कहा कि उन्हें जिस विश्वास के साथ यह जिम्मेदारी दी गई है, वह उसका पूरी ईमानदारी और निष्ठा से पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि वह संगठन के सदस्यों के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।

खुर्शीद आलम को यह नई जिम्मेदारी मिलने पर यूनियन के पदाधिकारी और सदस्यों ने उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इस फेरबदल को यूनियन के भीतर एक मजबूत नेतृत्व के रूप में देखा जा रहा है।
