जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल की ओपीडी में मंगलवार को एक किन्नर के साथ ड्यूटी में होमगार्ड जवान ने मारपीट की। इस पर किन्नर आक्रोशित हो गया और हंगामा करने लगा। उसने मामले की शिकायत अस्पताल के ऑफिस में पहुंच कर की, जहां डॉ. नारायण उरांव और स्वास्थ्य मंत्री के प्रतिनिधि राजेश बहादुर मौजूद थे। दोनों ने किन्नर की शिकायत को गंभीरता से लिया और ओपीडी पहुंच मामले की जांच की। अधीक्षक डॉ. रवींद्र कुमार को भी मामले की जानकारी मिली तो वे भी तुरंत हरकत में आ गये। क्योंकि अगर किन्नर के अन्य साथी आ जाते तो उन्हें संभालना मुश्किल हो जाता है। ऑफिस में उक्त जवान को भी बुलाया गया, जिस पर मारपीट करने का आरोप था। जवान का कहना था किन्नर उस पर झूठा आरोप लगा रहा है। वह जबरन लाइन में घुसने का प्रयास कर रहा था। रोका तो उसने विरोध किया। वहीं मानगो निवासी किन्नर मासूम का कहना था कि वह कमरा नंबर-9 में बैठे डॉक्टर से दिखाने जा रहा था। इसी दौरान बुजुर्ग जवान ने उसका गर्दन पकड़ लिया और मारपीट की। हंगामा देख मंत्री के प्रतिनिधि ने किन्नर से माफी मांगी। साथ ही उक्त जवान ने भी किन्नर से माफी मांगी। तब जाकर मामला शांत हुआ।
एमजीएम के ओपीडी में किन्नर व होमगार्ड के जवान भीड़े
written by Rakesh Pandey
46
Rakesh Pandey
प्रिंट और डिजिटल पत्रकारिता में 17 वर्षों से ज्यादा समय से सक्रिय. जर्नलिज्म में डिग्री। 2002 में सन्मार्ग, सलाम दुनिया, प्रभात खबर, ईटीवी और सूत्रकार में काम करने का अनुभव. हेल्थ, खेल और जनरल विषयों पर रिपोर्टिंग और डेस्क का काम. संगीत, रंगकर्म और लोक संस्कृति में दिलचस्पी