Home » सरिया किराना व्यवसायी के घर से नकद 16 लाख समेत 26 लाख की चोरी, विरोध में रोड जाम

सरिया किराना व्यवसायी के घर से नकद 16 लाख समेत 26 लाख की चोरी, विरोध में रोड जाम

by Birendra Ojha
Saria Kirana Theft News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गिरिडीह (झारखंड): सरिया थाना क्षेत्र के पेठियाटांड़ में एक किराना व्यवसायी के घर गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने लगभग 16 लाख रुपये व 10 लाख के जेवरात की चोरी कर ली। किराना व्यवसायी कैलाश मंडल ने बताया कि अन्य दिनों की भांति अपनी दुकान को बंद कर ऊपर मकान में में खाना खाने के बाद सोने के लिए चले गए।

वहीं बगल के दो बंद कमरों से अज्ञात चोर दुकान के गोदाम में बने दरवाजे को तोड़कर घुसे। गोदरेज, अलमीरा बक्से आदि में रखें व्यवसाय के लिए 16 लाख रुपया नकद, 10 सोने की अंगूठी दो डायमंड रिंग समेत कई सामान लगभग 26 लाख की संपत्ति चोरी कर चलते बने।चोरी के वक्त परिवार के अन्य सदस्य घर के अगल-बगल के ही कमरे में सो रहे थे। लेकिन किसी को भी इसकी भनक नहीं लग सकी।

ऐसा प्रतीत हुआ कि चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए चोरों ने नशे या नींद की दवा का स्प्रे किया हो। इस कारण चोरी की घटना की जानकारी नहीं हो सकी। सुबह सभी लोग जब सो के उठे तो घर के दरवाजे खुले व सामान बिखरा देखकर इसकी जानकारी हो पाई।घटना की तत्काल सूचना सरिया पुलिस को देने के बाद सुबह-सुबह पुलिस जाकर निरीक्षण करने के पश्चात चली गई।

वहीं घटना की सूचना पाकर दर्जनों की संख्या में स्थानीय लोग विभिन्न पार्टी के नेता सामाजिक कार्यकर्ता पीड़ित के घर पहुंचकर इस घटना की निंदा की। सरिया पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल लोग उठाए।लोगों का कहना था कि लगभग एक से डेढ़ महा पूर्व इसी गांव के लगभग चार से पांच घरों में चोरी की इसी प्रकार की घटना घटी थी।सरिया पुलिस इन घटनाओं का खुलासा अभी तक नहीं कर पाई है। इधर,चोरी की घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। कई लोग सरिया पुलिस की कार्यशैली के विरुद्ध सड़क को जाम कर दिया है।

Read Also: गाजियाबाद से महिला को युवकों ने किया अगवा, दो हफ्ते तक ट्रक बंधक बना करते रहे दुष्कर्म, पलामू में गिरफ्तार, पीड़िता ने पुलिस को बताई आपबीती

Related Articles

Leave a Comment