Home » Chaibasa Dead Body Found : किरीबुरू तालाब में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस

Chaibasa Dead Body Found : किरीबुरू तालाब में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस

by Rajeshwar Pandey
Dead Body Found old man drowned in Jamshedpur in swarnrekha
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : झारखंड में पश्चिमी सिंहभूम जिले के किरीबुरू शहर मे बाजार के पास स्थित लेक गार्डन (तालाब) में शनिवार की सुबह एक अज्ञात पुरुष का शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और तरह-तरह की चर्चा होने लगी। घटना की सूचना मिलते ही किरीबुरू के थाना प्रभारी रोहित कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पानी से बाहर निकलवाने की प्रक्रिया शुरू की।

पुलिस ने मृतक की पहचान करने और मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक किसी ने भी थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज नहीं कराई है। शव की स्थिति देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि मौत करीब चार-पांच दिन पहले हुई होगी, क्योंकि शव फूल चुका है और उससे हल्की दुर्गंध आ रही है।

प्राथमिक जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि मृतक नशे की हालत में तालाब में उतरा होगा और पैर फिसलने से गिर पड़ा होगा। जिस हिस्से में शव मिला है, वहां पानी की गहराई मात्र डेढ़ से दो फीट है, जो इतनी कम गहराई में डूबकर मरने की संभावना को कम करती है। हालांकि, नशे की स्थिति में कुछ भी संभव है।

पुलिस अभी इस बात की जांच कर रही है कि कहीं इसके पीछे कोई और कारण तो नहीं है। वास्तविक मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है और जल्द ही इस मामले का खुलासा करने की कोशिश कर रही है। इलाके में इस घटना के बाद तरह-तरह की चर्चा हो रही है और लोग इस घटना को लेकर काफी चिंतित हैं।

Read Also- Aman Sahu Gang : अमन साहू गैंग के अपराधी मयंक सिंह को लेकर अज़रबैजान से कल रांची पहुंचेगी एटीएस

Related Articles