सेंट्रल डेस्क, नई दिल्ली : ITPO (INTERNATIONAL TRADE PROMOTION ORGANISATION) : नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में 2254 करोड़ की लागत से पुनर्विकास परियोजना के तहत आईटीपीओ (ITPO) कांप्लेक्स का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 जुलाई को अपने हाथों से उद्घाटन करेंगे। यह कांप्लेक्स 123 एकड़ क्षेत्र में फैला है।
यहीं होगा जी-20 का शिखर सम्मेलन
इस बार आगामी सितंबर में समूह 20 का शिखर सम्मेलन इसी कांप्लेक्स में होगा। जी- 20 समूह देशों के राष्ट्राध्यक्ष इस शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। नवनिर्मित कन्वेशन सेंटर की भव्यता देखती ही बन रही है। यह विश्व की शीर्ष 10 कंवेशन सेंटर में शामिल होगा।
इसकी जानकारी वाणिज्य मंत्रालय ने रविवार को दी। मंत्रालय ने बताया कि सितंबर में होने वाली जी 20 शिखर सम्मेलन की बैठक इसी कंवेशन सेंटर में होगी। मंत्रालय ने बताया कि इंटरनेशनल ट्रेड प्रमोशन ओर्गेनाइजेशन (ITPO) जी-20 समिट के आयोजन और मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
कैंपस से लेकर इंटीरियर भी काफी आकर्षक
इस ITPO को प्रगति मैदान में इसे पुनर्विकास परियोजना के तहत बनाया गया है। इसके अलावा बताया गया है कि इसके कैंपस से लेकर इंटीरियर आधुनिक तरीके से बनाया गया है। इसमे तमाम सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
केंद्र सरकार ने पुनर्विकास परियोजना के तहत इस कंवेशन सेंटर निर्माण कार्य का प्रोजेक्ट मंजूर हुआ था। जिसके बाद आईईसीसी को इसका निर्माण शुरू किया।
विश्व के 10 कंवेशन सेंटर में शामिल
दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में पुनर्विकास परियोजना की तहत बनाया गया इंटरनेशनल ट्रेड प्रमोशन ओर्गेनाइजेशन (ITPO) विश्व के 10 कंवेशन सेंटर में शामिल होगा। सूत्रों के अनुसार यह शंघाई की नेशनल एग्जीबिशन एंड कंवेशन सेंटर और जर्मनी के हनोवर एग्जीबिशन सेंटर से भी ज्यादा खूबसूरत इंटीरियर और सुविधाओं वाला होगा।
एक साथ बैठ सकेंगे 7 हजार लोग
इस कंवेशन सेंटर में अब बड़े बड़े कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। इस सेंटर में कुल सात हजार लोग बैठ सकेंगे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के ओपेरा हाउस में लगभग 5 हजार पांच सौ लोगों की बैठने की व्यवस्था थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कांप्लेक्स की कई विशेषता है। इस कांप्लेक्स को आईईसीसी द्वारा बनाया गया है। आईईसीसी के लिए यह कांप्लेक्स में बड़े सम्मेलन के साथ अंतराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन कराने के लिए उपयोगी साबित होगी।
प्रदर्शनी स्थल के साथ रंगभूमि भी
इस कांप्लेक्स में प्रदर्शनी लगाने के लिए उपयुक्त व्यवस्था की गई है। इसके अलावे इसमें रंगभूमि भी है जिसमें लगभग 3 हजार लोग बैठकर कार्यक्रम का आनंद उठा सकते हैं। इसके अलावे कांप्लेक्स में 5 हजार वाहनों की पार्किंग कर सकते हैं।