Home » Jharkhand Road Accident : कोडरमा में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल

Jharkhand Road Accident : कोडरमा में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल

by Anand Mishra
jharkhand road accident
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Koderma (Jharkhand) : कोडरमा जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत गजरे में शनिवार को एक दुर्भाग्यपूर्ण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक ही बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान रंजीत यादव (22), प्रदीप यादव (24) और मनीष यादव (25) के रूप में हुई है, जो चंदवारा थाना क्षेत्र के काकुरिया थमाय के रहने वाले हैं।

ईंट के ढेर से टकराई बाइक

जानकारी के अनुसार, तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर बरही में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। जब वे वहां से अपने घर लौट रहे थे, तभी गजरे में सड़क किनारे रखे ईंट के ढेर से उनकी बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और सड़क पर गिर पड़े।

स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल गंभीर हालत में रिम्स रेफर

हादसे के बाद घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद के लिए आगे आए। उन्होंने बिना देर किए तीनों घायल युवकों को इलाज के लिए कोडरमा के सदर अस्पताल पहुंचाया। सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार किया। हालांकि, तीनों युवकों की गंभीर स्थिति को देखते हुए, डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) रेफर कर दिया है। फिलहाल, तीनों युवकों का रिम्स में इलाज चल रहा है और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन की आवश्यकता पर जोर दिया है। एक छोटी सी बाइक पर तीन लोगों का सवार होना भी यातायात नियमों का उल्लंघन है, जो इस तरह के हादसों का कारण बन सकता है। स्थानीय पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Read Also- Jharkhand Crime News : शराबी बेटे ने पीट-पीटकर मां की कर डाली हत्या, गांव में दहशत और आक्रोश

Related Articles