Home » Koderma Road Accident : कोडरमा में Jamshedpur नंबर की ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत, चालक-खलासी फरार

Koderma Road Accident : कोडरमा में Jamshedpur नंबर की ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत, चालक-खलासी फरार

by Anand Mishra
Koderma Road Accident
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Koderma (Jharkhand) : झारखंड के कोडरमा जिले से एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। रांची-पटना रोड (NH-20) पर होली फैमिली हॉस्पिटल के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को बुरी तरह कुचल दिया। इस भीषण हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

झुमरीतिलैया की ओर जा रहा था ट्रक

घटना शाम करीब 4:30 बजे की बताई जाती है। जानकारी के अनुसार, जमशेदपुर नंबर का एक ट्रक (JH 05 DK 3843) कोडरमा से झुमरीतिलैया की ओर जा रहा था। उसी दौरान विपरीत दिशा से एक मोटरसाइकिल (JH 12 H 0912) पर सवार होकर दो युवक कोडरमा की ओर आ रहे थे। होली फैमिली हॉस्पिटल के पास ट्रक ने अनियंत्रित होकर बाइक को अपनी चपेट में ले लिया।

दोनों मृतक सतगावां निवासी

इस हादसे में बाइक पर पीछे बैठे सतगावां निवासी प्रवीण कुमार यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, बाइक चला रहे अरविंद कुमार यादव को गंभीर हालत में सदर अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी भी मृत्यु हो गई। बताया गया कि अरविंद ने हेलमेट पहन रखा था, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन उसके शरीर के अन्य हिस्सों में गहरी चोटें थीं।

ट्रक चालक व उपचालक फरार

हादसे के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाले में जा गिरा। मौका पाकर ट्रक चालक और उपचालक घटनास्थल से फरार हो गए। घटनास्थल से गुजर रहे तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार ने तत्परता दिखाते हुए एंबुलेंस की व्यवस्था कराई और घायल युवक को तुरंत अस्पताल भेजवाया। स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद मृतकों के घरों में कोहराम मच गया है और पूरे गाँव में शोक की लहर है।

Related Articles

Leave a Comment