कोडरमा : झारखंड के कोडरमा जिले में अवैध खनन की गतिविधियों पर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। वन विभाग की टीम ने गुरुवार रात को वन्य प्राणी आश्रयणी क्षेत्र में एक बड़े ऑपरेशन के तहत छापेमारी की और अवैध माइका खनन में लगे एक जेसीबी मशीन को जब्त किया।
लोमचांची जंगल में छापेमारी
कोडरमा क्षेत्र के इंदरवा चितरपुर स्थित लोमचांची जंगल में अवैध खनन की शिकायतें मिलने के बाद, वन प्रमंडल पदाधिकारी (वन्य प्राणी प्रमंडल) सूरज कुमार के निर्देशन में यह छापेमारी की गई। जब वन विभाग की टीम वहां पहुंची, तो एक जेसीबी मशीन खनन में लगी हुई थी, जिसे तत्काल जब्त कर लिया गया। इस छापेमारी के दौरान चालक ने अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में सफलता पाई।
आवश्यक कार्रवाई जारी : वन विभाग
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अवैध खनन में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को रेंजर ने जानकारी दी कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। जब्त की गई जेसीबी को कोडरमा वन विभाग के परिसर में सुरक्षित रखा गया है।
पहले भी हुई चुकी है छापेमारी
गौरतलब है कि इससे पहले 11 दिसंबर को भी वन विभाग ने लोमचांची क्षेत्र में छापेमारी करते हुए तीन शक्तिमान वाहन और एक जेसीबी मशीन जब्त की थी। यह लगातार प्रयास अवैध खनन पर लगाम लगाने और पर्यावरण की रक्षा करने के लिए किए जा रहे हैं।