Home » Koderma Brutal Crime : कोडरमा में कलयुगी पुत्र ने पत्नी के साथ मिलकर पिता को मौत के घाट उतारा, फरार

Koderma Brutal Crime : कोडरमा में कलयुगी पुत्र ने पत्नी के साथ मिलकर पिता को मौत के घाट उतारा, फरार

koderma News: घटना को अंजाम देने के बाद, आरोपी पुत्र अशोक यादव और बहू मंजू देवी घर बंद कर तुरंत वहां से फरार हो गए।

by Reeta Rai Sagar
Koderma Brutal Crime
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Koderma (Jharkhand) : झारखंड के कोडरमा जिले के सदर थाना क्षेत्र के बेलगढ़ा गांव में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहाँ एक कलयुगी पुत्र ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपने 73 वर्षीय पिता की निर्ममता से हत्या कर दी। इस जघन्य अपराध को अंजाम देने के बाद, आरोपी पुत्र और बहू मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुँची और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए मृतक के शव को अंत्यपरीक्षण (Post Mortem) के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

पत्नी ने दर्ज कराया मामला; गाली-गलौज के बाद गला दबाकर और मुक्का मारकर की हत्या

यह जघन्य वारदात बीती रात को हुई। इस मामले में मृतक बुलाकी यादव (73) की पत्नी यशोदा देवी (65) ने कोडरमा थाना में अपने बेटे और बहू के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। यशोदा देवी ने दर्ज मामले में बताया है कि बीते 14 अक्टूबर की शाम को वह अपने पति बुलाकी यादव के साथ घर में मौजूद थीं। उसी समय उनका मंझला पुत्र अशोक यादव और बहू मंजू देवी घर आए। आते ही दोनों ने उनके पति (बुलाकी यादव) को गाली-गलौज करना शुरू कर दिया।

पहले पिता का गला दबाया

जब यशोदा देवी ने उन्हें मना करने की कोशिश की, तो उनके बेटे अशोक यादव ने गुस्से में आकर पहले तो अपने पिता को धक्का दिया, फिर उनका गला दबाया और सीने पर मुक्कों से कई वार किए। इस क्रूर हमले से वृद्ध बुलाकी यादव जमीन पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी जान चली गई।

पुलिस कर रही कार्रवाई

घटना को अंजाम देने के बाद, आरोपी पुत्र अशोक यादव और बहू मंजू देवी घर बंद कर तुरंत वहां से फरार हो गए। पुलिस ने यशोदा देवी के बयान और मामला दर्ज होने के बाद आरोपी जोड़े की गिरफ्तारी के लिए त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है और संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

Also Read: Hazaribagh News : कुएं में गिर गया नन्हा हाथी, बाहर निकालने में वन विभाग के छूट गए पसीने: Elephant Calf Rescue

Related Articles

Leave a Comment