Home » कोहली व रोहित ने टी20 विश्वकप से लिया संन्यास, जानिए दोनों ने क्या कहा

कोहली व रोहित ने टी20 विश्वकप से लिया संन्यास, जानिए दोनों ने क्या कहा

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : Kohli Rohit retirement: टी20 विश्व कप का फाइनल मैच भारत ने जीत लिया है। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। लय में नजर आ रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मात्र 9 रन बनाकर आउट हो गए। भारत के लिए यह बड़ा झटका था। इससे टीम अभी उबर भी नहीं पाई थी कि पंत का विकेट गिर गया। वह शून्य पर आउट हो गए, जबकि वह अच्छे लय में नजर आ रहे थे। इसी बीच सूर्य कुमार यादव का भी विकेट गिर गया। तब भारतीय दर्शकों में मायूसी छा गई। हालांकि, विराट कोहली क्रीज पर जमे हुए थे। वह स्कोर बोर्ड को धीरे-धीरे बढ़ा रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपना 50 रन पूरा किया, जो टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण था।

Kohli Rohit retirement: कोहली के लिए भी महत्वपूर्ण थे ये रन

कोहली के लिए भी यह रन महत्वपूर्ण था, क्योंकि वह हर मैच में फ्लॉप साबित हो रहे थे। इससे उन पर सवाल भी उठने लगे थे, लेकिन फाइनल मैच में उन्होंने न सिर्फ सबकी जुबान बंद कर दी, बल्कि भारत को एक सम्मानजनक स्थिति में पहुंचा दिया। विराट कोहली इस मैच में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।

उन्होंने 59 गेंद पर 76 रन बनाएं। वहीं, अक्षर पटेल ने भी अच्छी पारी खेली। उन्होंने 31 गेंद पर 47 रन बनाए। हालांकि, वे रनआउट हो गए। इस तरह से भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए, लेकिन सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात तब सामने आई, जब विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट मैच से संन्यास की घोषणा कर दी।

इस दौरान भारतीय दर्शकों को एक बहुत बड़ा झटका लगा। दर्शक चाहते हैं कि ये दोनों बल्लेबाज अभी कुछ दिन और मैच खेलें। चूंकि, दोनों ने कई हारी हुई बाजी को जिताया है। ये दोनों अगर क्रीज पर मौजूद हैं तो रन की चिंता नहीं होती। लक्ष्य भी बड़ा हो जाता है। लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए सन्यास की घोषणा करने का यह एक अच्छा मौका था, जो उन्होंने किया।

फाइनल मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा ने क्या कहा

फाइनल मैच जीतने के बाद किसी को नहीं लगा था कि रोहित शर्मा संन्यास लेने की घोषणा करेंगे। चूंकि, उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे थे और वे बेहतर लय में नजर आ रहे थे, लेकिन जब उन्होंने टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की तो सभी चौंक गए। रोहित शर्मा ने कहा कि यह मेरा आखिरी टी20 मैच था। इस फॉर्मेट को अलविदा कहने का इससे बेहतर समय और नहीं हो सकता।

मैंने कॅरियर का हर मोमेंट एंजॉय किया। मैंने अपना इंटरनेशनल कॅरियर इसी फॉर्मेट से शुरू किया था। मैं यही चाहता था, मैं कप जीतना चाहता था।
मेरे पास शब्द नहीं हैं। मेरे लिए यह बहुत इमोशनल मोमेंट है। मैं ICC ट्रॉफी किसी भी हाल में जीतना चाह रहा था। खुश हूं कि हमने फाइनली यह कर दिखाया।

 Kohli Rohit retirement:  विराट कोहली ने क्या कहा

विराट कोहली ने कहा कि यह मेरा आखिरी टी-20 विश्वकप मैच था। हम इसे जीतना चाहते थे। पूरी टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया और इस मैच को हमलोगों ने जीत लिया। अंतिम गेंद तक मैच फंसा रहा। रोहित के साथ ओपनिंग पर जाते हुए मैंने उनसे कहा था, किसी दिन आपको लगता है कि अब रन नहीं बनेंगे, फिर आप बैटिंग करने जाते हैं और रन आने लग जाते हैं। भगवान महान हैं, मैं शुक्रगुजार हूं कि टीम को जब सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब मैं परफॉर्म कर सका।

विराट ने आगे कहा कि हम आईसीसी टूर्नामेंट जीतना ही चाहते थे। मैंने सिचुएशन का सामना किया और अपनी टीम के हिसाब से खेला। सच कहूं तो मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि ये कैसे हो गया, जितना खराब टूर्नामेंट मेरा जा रहा था, मैं फाइनल में परफॉर्म कर खुश हूं।

Related Articles