Home » Kolhan University Academic Council meeting : कोल्हान विश्वविद्यालय के कॉलेजों में शुरू होगी बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई

Kolhan University Academic Council meeting : कोल्हान विश्वविद्यालय के कॉलेजों में शुरू होगी बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई

Kolhan University: एकेडमिक काउंसिल की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय, दीक्षांत समारोह दिसंबर में.

by Reeta Rai Sagar
Kolhan University council meeting
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand): कोल्हान विश्वविद्यालय में गुरुवार को हुई एकेडमिक काउंसिल की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता ने की। इस दौरान इंडियन नर्सिंग काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम को स्वीकृति प्रदान की गई। अब इसकी पढ़ाई विश्वविद्यालय के अधीनस्थ महाविद्यालयों में शुरू की जाएगी।

त्रुटि रहित प्रश्नपत्रों के लिए बनेगा माडरेशन बोर्ड

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रत्येक विषय के लिए एक माडरेशन बोर्ड का गठन किया जाएगा, ताकि प्रश्नपत्रों में किसी प्रकार की त्रुटियों को समय रहते दूर किया जा सके।

मार्च 2026 से स्नातकोत्तर प्रवेश

बैठक में तय किया गया कि स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश मार्च 2026 से प्रारंभ होगा। इससे पहले विश्वविद्यालय लंबित परीक्षाओं का आयोजन कर परिणाम प्रकाशित करेगा।

नई शिक्षा नीति के अनुरूप बदलाव

नई शिक्षा नीति (NEP) के तहत भारतीय ज्ञान प्रणाली (Indian Knowledge System) के महत्व को देखते हुए निर्णय लिया गया कि इन विषयों की परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी। इससे छात्रों को राष्ट्र और उसकी परंपराओं की व्यापक समझ विकसित करने में मदद मिलेगी।

दीक्षांत समारोह दिसंबर में

बैठक में यह भी प्रस्तावित किया गया कि विश्वविद्यालय का अगला दीक्षांत समारोह दिसंबर माह के पहले सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। बैठक में समारोह की तैयारी का भी विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक में ये थे उपस्थित

बैठक में विश्वविद्यालय के वित्त सलाहकार, डीएलडब्ल्यू, सभी संकाय अध्यक्ष, सीसीडीसी, काउंसिल के सदस्य प्राचार्य, विभागाध्यक्ष, परीक्षा नियंत्रक और कुलसचिव मौजूद रहे।

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर

कुलपति डॉ. अंजिला गुप्ता ने कहा कि महाविद्यालयों के शैक्षणिक वातावरण को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण बनाने में एकेडमिक काउंसिल की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने आश्वस्त किया कि भविष्य में और भी व्यावसायिक व रोजगारपरक पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे ताकि छात्रों के लिए अवसरों का दायरा बढ़ाया जा सके।

Also Read: Kolhan University : कोल्हान विश्वविद्यालय शिक्षक संघ चुनाव 2025 की घोषणा, 15 से भरा जाएगा नामांकन फॉर्म

Related Articles

Leave a Comment