Jamshedpur (Jharkhand) : कोल्हान विश्वविद्यालय ने अपने प्रशासनिक ढांचे को और मजबूत करते हुए यूनिवर्सिटी डेवलपमेंट कमेटी का पुनर्गठन किया है। विश्वविद्यालय ने बुधवार को इस नई और संशोधित कमेटी की सूची जारी कर दी है। इस कमेटी का उद्देश्य विश्वविद्यालय में चल रहे सभी विकास कार्यों की देखरेख करना और संबंधित समस्याओं का त्वरित निपटारा सुनिश्चित करना है।
कमेटी में शामिल प्रमुख पदाधिकारी
इस नई कमेटी में विश्वविद्यालय के सीसीडीसी (College and University Development Council) डॉ. आरके चौधरी को कन्वेनर (संयोजक) बनाया गया है, जबकि इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल (IQAC) के निदेशक डॉ. आरके कर्ण को मेंबर सेक्रेटरी (सदस्य सचिव) के रूप में शामिल किया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सूची जारी करते हुए कमेटी के सभी सदस्यों को निर्देश दिया है कि वे विकास कार्यों की प्रभावी ढंग से निगरानी करें और उत्पन्न होने वाली किसी भी समस्या का तुरंत समाधान करें।
विस्तृत सूची और जिम्मेदारियां
कमेटी में इन दो प्रमुख पदाधिकारियों के अलावा, कई अन्य महत्वपूर्ण अधिकारियों को भी शामिल किया गया है। इनमें वित्त सलाहकार केके मिश्रा, डीएसडब्ल्यू डॉ. संजय यादव, कुलसचिव डॉ. पी. सियाल, वित्त अधिकारी डॉ. बीके सिंह, प्रॉक्टर डॉ. राजेंद्र भारती, परीक्षा नियंत्रक प्रो. रिंकी, परीक्षा विभाग के ओएसडी डॉ. प्रभात कुमार सिंह, सभी संकायों के डीन, सभी विभागाध्यक्ष, डिप्टी रजिस्ट्रार, गर्ल्स हॉस्टल वार्डन, लाइब्रेरियन और विश्वविद्यालय में स्थित सभी विभागों के पदाधिकारी शामिल हैं।
इस विस्तृत कमेटी के गठन का उद्देश्य विश्वविद्यालय के विकास से जुड़े हर पहलू पर ध्यान देना और एक समन्वित तरीके से कार्य करना है। उम्मीद है कि यह कमेटी विश्वविद्यालय की प्रगति को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।