Home » Kolhan University : जीई परीक्षा के नोटिफिकेशन पर बवाल, छात्र बोले- गलती केयू की तो फीस छात्र क्यों दें, पुराने अंक पत्र को अपग्रेड नहीं करने पर भी उठाया सवाल

Kolhan University : जीई परीक्षा के नोटिफिकेशन पर बवाल, छात्र बोले- गलती केयू की तो फीस छात्र क्यों दें, पुराने अंक पत्र को अपग्रेड नहीं करने पर भी उठाया सवाल

Kolhan University : छात्रों ने वर्कर्स कॉलेज के प्रिंसिपल का किया घेराव

by Birendra Ojha
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा जब से स्नातक सत्र 2017-20, 2018-21, 2019-22, 2020-23, 2021-24 के पासआउट छात्रों के लिए जीई (जनरल इलेक्टिव) विषय के दूसरे पेपर की परीक्षा आयोजित करने का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। तब से नोटिफिकेशन का छात्र संघ विरोध कर रहे हैं।

इस नोटिफिकेशन में कहा गया है कि इस परीक्षा के बाद भी पूर्व के प्रमाणपत्र में कोई बदलाब नहीं किया जाएगा (मार्क्स एड नहीं होगा) अलग से सिर्फ 4 विषय का मार्कशीट छात्रों को दिया जाएगा। छात्रों को इसी बिंदु पर आपत्ति है। उनका कहना है कि किसी नौकरी में दो प्रमाणपत्र ले जाने पर उन्हें फर्जी बोला जाएगा। क्योंकि, ऐसा देश के किसी भी विवि में नहीं होता है।

इससे संबंधित अपनी आपत्तियों को लेकर छात्रों ने वर्कर्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसपी महालिक का घेराव किया और अपनी मांगों से अवगत कराया। घेराव के दौरान हेमंत पाठक, साहेब बागती, जगदीप सिंह, सरफुद्दीन उर्फ बाबू, अंजलि कुमारी, संगीता कुमारी, पार्वती कुमारी, पूजा कुमारी, आरोही कुमारी आदि उपस्थित थीं।

ये हैं छात्रों की प्रमुख मांगें

  • जब छात्रों ने अपने पूर्व सत्र में अपनी परीक्षा के लिए पूरी परीक्षा फीस दी थी तो छात्रों के पास हो जाने के बाद इस परीक्षा के आयोजन के लिए 480 रुपये का शुल्क क्यों लिया जा रहा है, छात्रों को बिना शुल्क फॉर्म भरने दिया जाए।
  • इस परीक्षा के बाद छात्रों के भविष्य को देखते हुए पुराने मार्कशीट को वापस लेकर नए मार्कशीट में छूटे विषय ओर नंबर को शामिल किया जाए।
  • विवि पहले इस परीक्षा की पूरी तैयारी कर ले, इसके बाद परीक्षा ले, अगर कोई परीक्षार्थी परीक्षा में फेल होता है तो उसकी परीक्षा दोबारा ली जाए।
  • जिन छात्रों ने महाविद्यालय से सीएलसी लिया है और माइग्रेशन ले लिया है, क्या वैसे छात्रों की परीक्षा वैध मानी जाएगी। इस पर विस्तृत जानकारी विवि छात्रों के साथ शेयर करें।

Read Also: Kolhan University में मनाई गई प्रेमचंद जयंती, ‘कफन’ और ‘बड़े भाई साहब’ की जीवंत प्रस्तुति

Related Articles

Leave a Comment