Home » Kolhan University Transfer News : एबीएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय कुमार पीयूष समेत दो शिक्षक बनाए गये केयू में पीजी हेड, छह को इंचार्ज हेड की जिम्मेदारी

Kolhan University Transfer News : एबीएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय कुमार पीयूष समेत दो शिक्षक बनाए गये केयू में पीजी हेड, छह को इंचार्ज हेड की जिम्मेदारी

by Anand Mishra
Kolhan University Transfer
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : कोल्हान विश्वविद्यालय ने जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय कुमार पीयूष समेत अन्य वरीय शिक्षकों का स्थानांतरण करते हुए विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर (PG) विभागाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौपी है। इस संबंध में मंगलवार की शाम विश्वविद्यालय की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके अनुसार चांडिल स्थित सिंहभूम कॉलेज के डॉ. एसके कैबर्त को इंग्लिश पीजी डिपार्टमेंट का हेड बनाया गया है। इनके अलावा अन्य छह शिक्षक-शिक्षिकाओं को स्थानांतरित कर विश्वविद्यालय के संबंधित पीजी डिपार्टमेंट में इंचार्ज हेड बनाया गया है। उन्हें तत्काल प्रभाव से योगदान करने का निर्देश दिया गया है। अधिसूचना के अनुसार डॉ. विजय कुमार पीयूष 6 नवंबर से विश्वविद्यालय के हिंदी स्नातकोत्तर विभाग में हेड के तौर पर योगदान करेंगे। डॉ. पीयूष को छोड़ अन्य शिक्षक-शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से योगदान करने का निर्देश दिया गया है।

एबीएम कॉलेज को जल्द मिलेगा नया प्राचार्य

हालांकि विश्वविद्यालय की ओर से अभी एबीएम कॉलेज के नये प्राचार्य अथवा प्रभारी प्राचार्य के नाम की घोषणा नहीं की गर्ई है। माना जा रहा है कि चूंकि डॉ. पीयूष को अगले महीने की 6 तारीख को विश्वविद्यालय पीजी डिपार्टमेंट में योगदान करने का निर्देश दिया गया है। विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस बीच कॉलेज के नए प्राचार्य अथवा प्रभारी प्राचार्य पर निर्णय लेते हुए जल्द ही घोषणा कर दी जाएगी।

ये बनाए केयू में नए पीजी हेड

  • डॉ. विजय कुमार पीयूष, एसोसिएट प्रोफेसर, हिंदी
  • डॉ. एसके कैबर्त, एसोसिएट प्रोफेसर, इंग्लिश

इन्हें मिली इंचार्ज हेड के रूप में जिम्मेदारी

  • डॉ. अरविंद कुमार सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर, इतिहास
  • डॉ. एसएन ठाकुर, असिस्टेंट प्रोफेसर, राजनीति विज्ञान
  • डॉ. दारा सिंह गुप्ता, असिस्टेंट प्रोफेसर, बॉटनी
  • डॉ. निवारण महता, असिस्टेंट प्रोफेसर, संस्कृत
  • प्रो. प्रणति प्रभा एक्का, असिस्टेंट प्रोफेसर, जूलॉजी
  • डॉ. रणविजय कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर, कॉमर्स

Related Articles

Leave a Comment