Jamshedpur (Jharkhand) : कोल्हान विश्वविद्यालय ने एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक उपलब्धि हासिल करते हुए कुल 13 शोधकर्ताओं को पीएचडी की उपाधि देने की घोषणा की है। यह निर्णय विश्वविद्यालय की परीक्षा बोर्ड की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता कुलपति डॉ. अंजिला गुप्ता ने की। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अजय चौधरी द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार, विभिन्न संकायों से संबंधित 13 शोधार्थियों को पीएचडी उपाधि प्रदान करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
इन विषयों के शोधार्थियों को मिली पीएचडी की उपाधि
- विश्वविद्यालय की अधिसूचना के मुताबिक निम्न विषयों में शोध कार्य पूर्ण करने वाले शोधार्थियों को उपाधि प्रदान की गई है:
- हिंदी विभाग से : 5 शोधार्थी
- राजनीति विज्ञान से : 1 शोधार्थी
- बंगला विभाग से : 3 शोधार्थी
- वनस्पति शास्त्र (Botany) से : 1 शोधार्थी
- उर्दू विभाग से : 1 शोधार्थी
- वाणिज्य (Commerce) विभाग से : 2 शोधार्थी
शोधार्थियों को कुलपति ने दी शुभकामनाएं
इस अवसर पर कुलपति डॉ. अंजिला गुप्ता ने सभी सफल शोधार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता का परिचायक है और शोध को बढ़ावा देने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।
बैठक में ये थे उपस्थि
तपरीक्षा बोर्ड की इस महत्वपूर्ण बैठक में कुलपति के साथ-साथ परीक्षा नियंत्रक डॉ. अजय चौधरी, ओएसडी प्रभात सिंह, एवं सभी संकायाध्यक्ष उपस्थित रहे।इस पूरे आयोजन की जानकारी कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. ए.के. झा ने दी। उन्होंने बताया कि यह निर्णय विश्वविद्यालय के उच्च शिक्षण एवं शोध कार्य की दिशा में प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
Read also : JPSC-2023 का रिजल्ट फिर लटका, सरकार ने भी मांगा अनियमितताओं पर जवाब