Jamshedpur (Jharkhand) : जहां दृढ़ संकल्प और कठिन परिश्रम का संगम होता है, वहां सफलता अवश्य कदम चूमती है। इस कथन को सत्य कर दिखाया है कोल्हान विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग की सेमेस्टर तीन की छात्रा सपना तीयु ने। तमाम मुश्किलों और चुनौतियों को पार करते हुए सपना ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने न केवल पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की, बल्कि अपने पहले ही प्रयास में प्रतिष्ठित जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) भी प्राप्त कर ली है।
बचपन से मेधावी, चित्रकला में भी निपुण
सपना तीयु शुरू से ही एक मेधावी छात्रा रही हैं। उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा में भी गणित जैसे विषय में पूरे 100 अंक प्राप्त किए थे। पढ़ाई के साथ-साथ सपना चित्रकला में भी अद्भुत प्रतिभा रखती हैं। जिस सहजता से वह कोरे कागज पर जीवंत चित्र उकेरती हैं, वह किसी चमत्कार से कम नहीं है।
हिंदी विभाग का शानदार प्रदर्शन
सपना तियु के साथ ही हिंदी विभाग की पूर्व छात्रा मुनि लागुरी ने भी लगातार तीन बार नेट क्वालीफाई कर विभाग का मान बढ़ाया है। वहीं, पूर्व शिक्षण सहायिका पिंकी कुमारी ने भी नेट की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर हिंदी विभाग के उत्कृष्ट प्रदर्शन में योगदान किया है। इन सभी सफल विद्यार्थियों की इस उपलब्धि से पूरे विभाग में खुशी का माहौल है।
सम्मान समारोह का आयोजन
विभाग की ओर से नेट की परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त करने वाले इन सभी विद्यार्थियों के लिए एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय हिंदी विभाग की प्राध्यापिका डॉ. भारती कुमारी ने विद्यार्थियों की इस असाधारण सफलता पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने इस क्षण को विभाग के लिए एक ऐतिहासिक पल बताया और विभाग के अन्य छात्र-छात्राओं को भी इनसे प्रेरणा लेकर हमेशा बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। समारोह के दौरान सफल विद्यार्थी सपना तीयु और मुनि लागुरी को सम्मानित करते हुए उन्हें पौधे भेंट किए गए।
गुरुजनों का मिला मार्गदर्शन
समारोह में सफल विद्यार्थियों ने अपनी सफलता के अनुभव भी साझा किए। उन्होंने बताया कि उनकी इस उपलब्धि के पीछे शिक्षिका सुमली लोहरा और देवेन्द्र कुमार मिश्रा का महत्वपूर्ण मार्गदर्शन रहा है। साथ ही, उन्होंने विभागाध्यक्षा के निरंतर सहयोग और प्रेरणा को भी अपनी सफलता का श्रेय दिया। इस अवसर पर प्रोफेसर संतोष कुमार ने भी अपने संबोधन में सभी सफल विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनका उत्साहवर्धन किया। समारोह में शिक्षण सहायक अरविन्द दास और अनिता तोपनो भी उपस्थित थे।