Home » Kolhan University Faculty Transfer : केयू के 8 शिक्षकों का स्थानांतरण, 13 को तीन दिन दूसरे कॉलेज में लेनी होगी क्लास

Kolhan University Faculty Transfer : केयू के 8 शिक्षकों का स्थानांतरण, 13 को तीन दिन दूसरे कॉलेज में लेनी होगी क्लास

Kolhan University Faculty Transfer : जारी अधिसूचना में शिक्षकों के स्थानांतरण और कक्षा आवंटन की विस्तृत जानकारी दी गई है, ताकि महाविद्यालयों में शिक्षण कार्य निर्बाध रूप से चल सके।

by Dr. Brajesh Mishra
Kolhan University course revise
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर (डॉ..) अंजिला गुप्ता ने विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में शिक्षकों के युक्तिसंगत समायोजन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस पहल का उद्देश्य अकादमिक गुणवत्ता को बढ़ावा देना और छात्रों की शैक्षणिक आवश्यकताओं को प्रभावी ढंग से पूरा करना है। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. एके झा ने बताया कि इस प्रक्रिया के तहत अति आवश्यक विषयों में कुछ शिक्षकों को स्थानांतरित किया गया है, जबकि अन्य शिक्षकों को छात्रों की संख्या और विषयों की आवश्यकता के आधार पर विभिन्न कॉलेजों में सप्ताह में तीन-तीन दिन कक्षाएं संचालित करने के लिए अधिकृत किया गया है। जारी सूची पर नजर डालें तो 8 शिक्षकों का स्थानांतरण हुआ है, जबकि 13 को अपने कॉलेज के साथ तीन दिन दूसरे कॉलेज में क्लास लेने की जिम्मेदारी दी गई है।

इस समायोजन से संबंधित अधिसूचना विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ.. पुरुषोत्तम सियाल द्वारा जारी की गई है। अधिसूचना में शिक्षकों के स्थानांतरण और कक्षा आवंटन की विस्तृत जानकारी दी गई है, ताकि कॉलेजों में शिक्षण कार्य निर्बाध रूप से चल सके। इस कदम से उन विषयों में सुधार की उम्मीद है, जहां शिक्षकों की कमी के कारण पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। विवि का मानना है कि यह समायोजन न केवल शैक्षणिक संसाधनों का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करेगा, बल्कि छात्रों को नियमित और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में भी सहायक होगा। कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस प्रक्रिया को पारदर्शी और प्रभावी ढंग से लागू करने का आश्वासन दिया है, ताकि शैक्षणिक सत्र में किसी भी प्रकार की बाधा न आए। यह कदम विश्वविद्यालय की शैक्षणिक प्रणाली को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

विश्वविद्यालय के इस निर्णय को छात्र संगठनों और प्राचार्यों ने सकारात्मक कदम बताया है। लेकिन, कई ने भेदभावपूर्ण भी बताया है। उनका कहना है कि जिन कॉलेजों में छात्रों का नामांकन अधिक हुआ है, वहीं के शिक्षकों को स्थानांतरित किया है। जबकि, इन कॉलेजों में और शिक्षकों की जरूरत है।

कोऑपरेटिव के चार शिक्षकों का हुआ स्थानांतरण

अगर स्थानांतरण सूची पर नजर डालें तो सबसे अधिक शिक्षकों का स्थानांतरण कोऑपरेटिव कॉलेज से हुआ है। यहां के चार शिक्षकों को दूसरे कॉलेज में स्थानांतरित किया गया है। जबकि सिर्फ दो शिक्षक ही दूसरे कॉलेज से यहां स्थानांतरित होकर आए हैं। इसके साथ ही जिन शिक्षकाें को अपने कॉलेज के साथ दूसरे कॉलेज में भी तीन दिन क्लास लेने की जिम्मेदारी दी गयी है उसमें भी कोऑपरेटिव कॉलेज के तीन शिक्षक शामिल हैं।

इनका हुआ स्थानांतरण

नामवर्तमान कॉलेजस्थानांतरित कॉलेजअतिरिक्त जिम्मेदारी
डॉ. पी बेकपीजी विभाग केयू चाईबासाजमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेजएसबी कॉलेज चांडिल में भी तीन दिन क्लास लेंगे
डॉ. धर्मेंद्र राजनबहरागोड़ा कॉलेजजमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेजएसबी कॉलेज चांडिल में तीन दिन क्लास लेंगे
ब्रजेश कुमारजमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेजटाटा कॉलेज चाईबासा
डॉ. भूषण कुमार सिंहजमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेजजीसी जैन कॉमर्स कॉलेज चाईबासा
डॉ. के प्रसादजमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेजघाटशिला कॉलेज
डॉ. विकास मुंडाघाटशिला कॉलेजएलबीएसएम कॉलेज जमशेदपुर
डॉ. बसंत शुभंकरपीजी विभाग केयूकेएस कॉलेज सरायकेलापीजी विभाग केयू में तीन दिन सेवा देंगे
डॉ. बिनय कुमार सिंहजमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेजडिग्री कॉलेज मझगांव

इनका तबादला नहीं हुआ, लेकिन दूसरे कॉलेज में भी लेंगे क्लास

  • डॉ. अनिता चौधरी : पीजी विभाग केयू, टाटा कॉलेज चाईबासा में तीन दिन क्लास लेंगी
  • डॉ. अनामिका कुमार : ग्रेजुएट कॉलेज, केएस कॉलेज सरायकेला में तीन दिन क्लास लेंगी
  • डॉ. सुहिता चटर्जी : ग्रेजुएट कॉलेज, केएस कॉलेज सरायकेला में तीन दिन क्लास लेंगी
  • डॉ. अमर कुमार : जमशेदपुर को&ऑपरेटिव कॉलेज, केएस कॉलेज सरायकेला में तीन दिन क्लास लेंगे
  • डॉ. स्वाती सोरेन : जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज, केएस कॉलेज सरायकेला में तीन दिन क्लास लेंगी
  • डॉ. राजेश कुमार मंडल : महिला कॉलेज चाईबासा, केएस कॉलेज सरायकेला में तीन दिन क्लास लेंगे
  • डॉ. अंजू बाला खलको : महिला कॉलेज चाईबासा, डिग्री कॉलेज जगन्नाथ पुर में तीन दिन क्लास लेंगी
  • अमिता बिरुवा : महिला कॉलेज चाईबासा, डिग्री कॉलेज जगन्नाथ पुर में तीन दिन क्लास लेंगी
  • डॉ. सुचिता बारा : महिला कॉलेज चाईबासा, डिग्री कॉलेज मझगांव में तीन दिन क्लास लेंगी
  • संतोष कुमार : पीजी विभाग केयू, डिग्री कॉलेज मझगांव में तीन दिन क्लास लेंगे
  • डॉ. एल कुमारी : जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज, एबीएम कॉलेज जमशेदपुर में तीन दिन क्लास लेंगी
  • डॉ. अर्चना सिन्हा : ग्रेजुएट कॉलेज एसबी कॉलेज चांडिल में तीन दिन क्लास लेंगी
  • डॉ. रवि शंकर प्रसाद : जमशेदपुर कोऑपरेटिव काॅलेज, वर्कर्स कॉलेज में तीन दिन क्लास लेंगे

Read Also: Kolhan University : Taku Election 2025 : पदवार उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी, 12 अक्टूबर को होगा मतदान

Related Articles

Leave a Comment