Jamshedpur (Jharkhand) : कोल्हान विश्वविद्यालय (Kolhan University) के स्नातक (UG) सत्र 2023-27 के दूसरे सेमेस्टर का परीक्षा (Kolhan University UG Semester-2 Result ) परिणाम बुधवार को जारी होते ही छात्रों में हड़कंप मच गया। आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए गए परिणामों के अनुसार, इस परीक्षा में 50 प्रतिशत से अधिक छात्र फेल या प्रमोटेड घोषित किए गए हैं। कई विषयों में तो हालात और भी गंभीर हैं, जहां 90 से 100 प्रतिशत तक छात्र असफल हुए हैं। हालांकि कैरी फारवर्ड प्रणाली के तहत फेल छात्र अगले सेमेस्टर में प्रमोट कर दिए गए हैं, लेकिन उन्हें फेल विषयों में दोबारा पास होना अनिवार्य होगा।
Kolhan University UG Semester-2 Result : परीक्षा परिणाम ने तोड़े कई वर्षों का रिकॉर्ड
विश्वविद्यालय के इतिहास में यह सबसे खराब परीक्षा परिणाम माना जा रहा है। छात्र संगठनों और छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। छात्रों का कहना है कि अंकों का मूल्यांकन अनुचित तरीके से हुआ है और इसकी स्वतंत्र जांच होनी चाहिए।वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि, “परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिका में उनके उत्तरों के आधार पर ही अंक प्रदान किए गए हैं।”
Kolhan University UG Semester-2 Result : प्रमुख विषयों में फेल होने वाले छात्रों का प्रतिशत
घाटशिला कॉलेज
हिंदी विषय: 80% छात्र फेल
इतिहास विषय
60% से अधिक छात्र असफल
गणित विषय
घाटशिला कॉलेज: 55% छात्र फेल
ग्रेजुएट कॉलेज: 80% छात्राएं फेल
अन्य विषयों में स्थिति
केमिस्ट्री (ग्रेजुएट कॉलेज): 50% फेल
इकोनॉमिक्स: 60%
पॉलिटिकल साइंस, हिंदी: कई कॉलेजों में 90-100% फेल
शत-प्रतिशत फेल होने वाले कॉलेज और विषय
जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज (Philosophy): 100%
जेएलएन कॉलेज, चक्रधरपुर (Chemistry): 100%
महिला कॉलेज, चाईबासा (Urdu): 100%
करीम सिटी कॉलेज (Philosophy): 100%
एजेके कॉलेज, चाकुलिया (Geography): 100%
डिग्री कॉलेज, खरसावां (Hindi): 100%
एबीएम कॉलेज, जमशेदपुर (Philosophy): 100%
घाटशिला कॉलेज (Bangla): 100%
AKS कॉलेज, खरसावां (Hindi): 95%
सत्र में एक साल की देरी, परिणाम भी देर से
UG सत्र 2023-27 करीब एक साल की देरी से संचालित हो रहा है। यदि सत्र समय पर चलता, तो यह परिणाम जून 2024 में आ जाना चाहिए था। लेकिन परीक्षा भी देरी से हुई और अब तीन महीने बाद जुलाई-अगस्त 2025 में इसका परिणाम सामने आया है।
छात्र संगठनों की मांग
रिजल्ट घोषित होने के साथ ही छात्र संगठनों ने विश्वविद्यालय पर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि मूल्यांकन प्रणाली में पारदर्शिता नहीं है और छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन से फिर से जांच व पुनर्मूल्यांकन की मांग की जा रही है।