Jamshedpur : टाटानगर रेलवे स्टेशन के फुट ओवरब्रिज पर बुधवार सुबह एक 51 वर्षीय व्यक्ति की अचानक मौत हो गई। मृतक की पहचान कोलकाता के मौलाली निवासी सुबीर मंडल के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में हृदयाघात (हार्ट अटैक) को मौत का कारण माना जा रहा है।जानकारी के अनुसार, सुबीर मंडल दो दिन पहले अपने एक साथी के साथ जमशेदपुर आए थे। वे शहर के एक क्लब में साउंड सिस्टम की मरम्मत का काम करने पहुंचे थे।
काम पूरा होने के बाद बुधवार को वे कोलकाता लौटने की तैयारी में थे। सुबह वे अपने साथियों के साथ रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस पकड़ने टाटानगर स्टेशन पहुंचे। ट्रेन पकड़ने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर चार-पांच की ओर जाते समय सुबीर मंडल फुट ओवरब्रिज की सीढ़ियां चढ़ रहे थे। इसी दौरान उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द हुआ और वे लड़खड़ा गए। चंद सेकंड में ही उनकी हालत बिगड़ गई और बेहोश होकर वे गिर पड़े। आसपास मौजूद यात्रियों ने तुरंत मदद की कोशिश की, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी (रेल पुलिस) मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि सुबीर मंडल पहले से हृदय रोग से पीड़ित थे और नियमित दवाएं ले रहे थे। यात्रा के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से यह हादसा हुआ। परिजनों को सूचना दे दी गई थी और मौके पर पहुंचे परिवार वालों ने भी पुरानी बीमारी की पुष्टि की। रेल पुलिस ने सनहा दर्ज कर सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी कीं।
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, जिसे वे अंतिम संस्कार के लिए कोलकाता ले गए। इस घटना से स्टेशन पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई, लेकिन बाद में स्थिति सामान्य हो गई।

