Home » Kolhan University: केयू ने आधा दर्जन से अधिक परीक्षाओं की तिथि घोषित की, जानिए कौन सी परीक्षा कब होगी

Kolhan University: केयू ने आधा दर्जन से अधिक परीक्षाओं की तिथि घोषित की, जानिए कौन सी परीक्षा कब होगी

by The Photon News Desk
LLB Entrance
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/KU Exam Calender : काेल्हान विश्वविद्यालय में मार्च व अप्रैल परीक्षाओं का महीना हाेगा। इस दाैरान एक-दाे नहीं, बल्कि 8 से अधिक काेर्साें की सेमेस्टर परीक्षाएं आयाेजित होंगी। इसमें कई परीक्षाओं की तिथि विवि ने घाेषित कर दी है, जबकि कई की घाेषित की जानी है। केयू के परीक्षा नियंत्रक कार्यालय की ओर से जारी सूचना के तहत स्नातक सेकेंड सेमेस्टर न्यू काेर्स की परीक्षा 30 मार्च से शुरू हाेगी और 29 अप्रैल तक चलेगी।

इसमें 25 हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल हाेंगे। परीक्षा दो पाली में चलेगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से दाेपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दाेपहर 1.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक चलेगी। दाेनाें पालियों में विद्यार्थियाें काे परीक्षा शुरू हाेने से आधा घंटा पहले केंद्र पर पहुंचने काे कहा गया है। इससे संबंधित एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू हाेने से 10 दिन पहले जारी किए जाएंगे। हालांकि विवि ने अभी परीक्षा केंद्राें की घाेषणा नहीं की है। लेकिन कहा जा रहा है कि जल्द ही केंद्राें की सूची विवि जारी कर देगा।

KU Exam Calender : 21 मार्च से शुरू हाेगी स्नातक छठे सेमेस्टर की परीक्षा:

काेल्हान विश्वविद्यालय ने स्नातक ओल्ड काेर्स (सत्र 2020-23) के छठे व फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा तिथि घाेषित कर दी है। विवि के परीक्षा विभाग की ओर से जारी नाेटिफिकेशन के तहत यह परीक्षा 21 मार्च से शुरू हाेगी और दाे अप्रैल तक दाे पालियाें में संचालित की जाएगी। इस परीक्षा में 10 हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल हाेंगे। परीक्षा से संबंधित एडमिट कार्ड अगले सप्ताह जारी किए जाएंगे। काेल्हान विश्वविद्यालय ने परीक्षा के लिए कुल 9 केंद्र बनाए हैं। जिन काॅलेजाें काे परीक्षा केंद्र बनाया गया है, उनके प्रिंसिपल इसके केंद्राधीक्षक हाेंगे।

इन केंद्राें पर हाेगी परीक्षा:

बहरागाेड़ा काॅलेज, टाटा काॅलेज चाईबासा, जेएलएन काॅलेज चक्रधरपुर, केएस काॅलेज सरायकेला, नाेवामुंडी काॅलेज, सिंहभूम काॅलेज चांडिल, जेकेएस काॅलेज जमशेदपुर, घाटशिला काॅलेज व सेंट आगस्टिन काॅलेज मनाेहरपुर।

तीन अप्रैल से शुरू हाेगी एमएड सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा :

एमएड सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा 3 अप्रैल से शुरू हाेकर 13 अप्रैल तक संचालित हाेगी। जारी नाेटिफिकेशन के तहत परीक्षा दाेपहर 1 बजे शुरू हाेगी और शाम 4 बजे तक चलेगी। इसके लिए विश्वविद्यालय के एमएड विभाग काे परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

बीएड सेकेंड सेमेस्टर के परीक्षा की तिथि घाेषित: काेल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने बीएड सेकेंड सेमेस्टर के परीक्षा से संबंधित नाेटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह परीक्षा 3 अप्रैल से शुरू हाेकर 8 अप्रैल तक संचालित हाेगी। परीक्षा दाेपहर एक बजे से शुरू हाेगी। इसमें 1400 से अधिक परीक्षार्थी शामिल हाेंगे। इसके लिए कुल सात परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

एमसीए सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा 27 मार्च से :

एमसीए सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा 27 मार्च से शुरू हाेकर 8 अप्रैल तक संचालित हाेगी। दाेपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक परीक्षा का समय निर्धारित किया गया है।

READ ALSO : जानिए कौन हैं राज्यसभा में नामित होने वाली सदस्य सुधा मूर्ति, पीएम मोदी ने क्या कहा

Related Articles