Home » केयू : एक केंद्र पर हुई नर्सिंग प्रवेश परीक्षा, 56 रहे अनुपस्थित, 11 से यूजी पाचवें सेमेस्टर की परीक्षा शुरू होगी

केयू : एक केंद्र पर हुई नर्सिंग प्रवेश परीक्षा, 56 रहे अनुपस्थित, 11 से यूजी पाचवें सेमेस्टर की परीक्षा शुरू होगी

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित नर्सिंग प्रवेश परीक्षा रविवार को शहर के एक परीक्षा केंद्र पर आयोजित हुआ। जमशेदपुर के मिसेज केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज स्थित केंद्र पर आयोजित इस परीक्षा में 131 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 56 अनुपस्थित रहे। परीक्षा का संचालन निर्धारित समय प्रवेश परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक किया गया।
इससे पूर्व परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में सुबह 9 बजे से प्रवेश करने की अनुमति दी गयी। यह परीक्षा पूरी तरह से कदाचारमुक्त ढंग से संपन्न हुई। विवि की ओर से बताया गया कि इसी महीने परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया जाएगा। जबकि अगले महीने के पहले सप्ताह से इसके आधार पर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी ।
पाचवें सेमेस्टर की परीक्षा मंगलवार से, 25 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल
कोल्हान विश्वविद्यालय में स्नातक (यूजी) पाचवें सेमेस्टर की परीक्षा मंगलवार 11 जुलाई  से शुरू होगी और 26 जुलाई तक चलेगी। विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा दूसरी पाली में दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक संचालित होगी। परीक्षा के लिए विश्वविदयालय ने केंद्रों का भी निर्धारण कर दिया है। विश्वविद्यालय की ओर से निर्धारित कुल 22 केंद्रों पर परीक्षा का संचालन किया जायेगा, जिसकी तैयारी कर ली गयी है। विवि की ओर से इसका एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है।

Related Articles