कुशीनगर : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में ऑनर किलिंग (Kushinagar Honor Killing) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के एक गांव में एक सप्ताह पहले युवक और किशोरी की हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि किशोरी के परिजनों ने ही दोनों की ईंट से कूचकर हत्या की थी और फिर मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए दोनों के शव पेड़ से लटका दिए गए।
अलग बिरादरी के प्रेम संबंध के कारण निर्मम वारदात को दिया गया अंजाम
पुलिस अधीक्षक की टीम ने जांच के बाद किशोरी के चचेरे भाई, उसके दो नाबालिग दोस्तों, भाभी और पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह मामला ऑनर किलिंग का है, जिसमें समाजिक मर्यादा और अलग बिरादरी के प्रेम संबंध को लेकर इस निर्मम वारदात को अंजाम दिया गया।
Kushinagar Honor Killing : बीते मंगलवार को से लापता हो गई थी किशोरी
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, घटना बीते मंगलवार की सुबह शुरू हुई जब 15 वर्षीय किशोरी अपने घर से लापता हो गई। किसी स्थानीय व्यक्ति ने 1090 पर इसकी सूचना दी। पुलिस जब गांव पहुंची, तो किशोरी के परिजनों ने गांव के ही 20 वर्षीय युवक पर उसे भगा ले जाने का आरोप लगाया। जब पुलिस युवक के घर पहुंची तो वह भी गायब मिला।
पेड़ से लटके मिले थे किशोरी और युवक के शव
अगली सुबह, पास के गांव में एक पेड़ से किशोरी और युवक के शव लटके मिले। दोनों के सिर और चेहरे पर ईंट से हमले के निशान थे, जिससे उनकी पहचान मुश्किल हो गई थी। मृतक अलग-अलग बिरादरी से ताल्लुक रखते थे, जिससे मामला ऑनर किलिंग की तरफ गया।
पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए युवक के पिता की तहरीर पर किशोरी के परिजनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया। बाद में पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया।
Kushinagar Honor Killing : इलाके में फैली सनसनी
इस जघन्य हत्याकांड (Kushinagar Honor Killing) ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और ऑनर किलिंग की सामाजिक समस्या पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।
Read Also: डॉक्टर बनने का सपना छोड़ बनीं IAS अधिकारी: गरिमा सिंह की प्रेरणादायक एडमिनिस्ट्रेटर बनने की कहानी